जसप्रीत बुमराह ने शुरू की 150KMPH की स्पीड से गेंदबाजी, 2 बार फूटने से बचा बल्लेबाज का सिर, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Jasprit Bumrah ने शुरू की 150KMPH की स्पीड से गेंदबाजी, 2 बार फूटने से बचा बल्लेबाज का सिर, VIDEO हुआ वायरल

चोट के कारण टीम इंडिया से दूर चल रहे तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया था. उन्होंने एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें यह दावा किया था की वह अब जल्द ही टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं.

हालांकि टीम इंडिया ने उनकी गैरमौजूदगी में कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, लेकिन असफल रही.  इन दिनो भी सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अब टीम इंडिया में उनकी कमीं बहुत जल्द ही पुरी होने वाली है.

पुराने रंग में लौटे Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में नेट गेंदबाज़ी कर रहे हैं. लगभग एक साल से टीम इंडिया से दूर चल रहे जसप्रीत बुमराह की गेंदबाज़ी देखकर अंदाज़ा लगया जा सकता है कि वे अपने पुराने रंग में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इस दौरान अपनी स्टीक लाइन लेंथ की याद को ताज़ा कर दिया. इसके अलावा उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान बाउंसर भी किया. खास बात यह रही कि जसप्रीत बुमराह ने तेज़ रफतार के साथ गेंदबाज़ी की.

आयरलैंड सीरीज़ में कर सकते हैं वापसी

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया 3 वनडे और 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. हालांकि इस दौरे के बाद भारतीय टीम आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां पर टीम को 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलना है. सीरीज़ का आगाज़ 18 अगस्त से होने वाला है, जबकि आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को होना है,

ऐसे में पूरी उममीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई इस सीरीज़ के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाएगी. बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने साल 2022 टी-20 विश्व खेला था और निराशा हाथ लगी थी, इसके अलावा WTC फाइनल में भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 213 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

शानदार करियर के मालिक हैं Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने अपने करियर में शानदार प्रदर्शन करते हुए अहम भूमिका निभाई हैं. उन्होंने 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट हासिल किया है. 72 वनडे मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 121 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 60 टी-20 वनडे मैच में उनके नाम 70 विकेट दर्ज हैं. फिलहाल वे टीम इंडिया में वापसी करने के लिए बेताब हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india jasprit bumrah IRE vs IND