Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने लंबे समय बाद आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ के ज़रिए भारतीय टीम मे वापसी की है. उन्हें एशिया कप 2023 का भी हिस्सा बनाया गया था. हालांकि रविवार को उन्होंने एशिया कप 2023 से ब्रेक लेते हुए मुंबई लौटेने का फैसला किया था. तब ये अंदाज़ा लगाया था कि वह पिता बनने वाले है. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने यहां नन्हें मेहमान आने की बात फैंस के साथ साझ की है. उन्होंने नन्हें मेहमान का नाम बताते हुए एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की.
Jasprit Bumrah ने साझा की तस्वीर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah )ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल अपनी पत्नी संजना गणेशन और अपने बेटे की तस्वीर साझा की. उन्होंने अपने पोस्ट में बेहतरीन कैप्शन देते हुए लिखा. "हमारा छोटा सा परिवार बड़ा हो गया और हमारा दिल भी काफी बड़ा हो गया है, जितना हमने कभी भी सोचा नहीं था. आज सुबह हमने अपने बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का स्वागत किया. हम बहुत खुश है और हमारी ज़िदगी का नया पाठ इंतज़ार नहीं कर पा रहा है".
Congratulations Jasprit Bumrah & Sanjana Ganesan as they were blessed with a baby.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 4, 2023
- Name is "Angad Jasprit Bumrah". pic.twitter.com/kQXRxnDRrL
एशिया कप 2023 में बुमराह से उम्मीदें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah )को एशिया कप 2023 में शामिल किया है. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में वह बारिश के कारण गेंदबाज़ी नहीं कर पाए और मुकाबला रद्द किया गया था. लेकिन जसप्रीत बुमराह को टीम मैनेजमेंट के साथ फैंस को एशिया कप में काफी उम्मीदे हैं. वह 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे. अगर भारतीय टीम नेपाल को हरा कर सुपर 4 मे क्वलीफाई करता है तो बुमराह आने वाले मैचों के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
Jasprit Bumrah का करियर
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)ने भारतीय टीम के लिए अहम योगदान निभाया है. उन्होंने 30 टेस्ट मैच में 128 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 73 वनडे मैच खेलते हुए तेज़ गेंदबाज़ ने 4.64 की इकॉनमी रेट के साथ 121 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 62 टी-20 मैच में जस्सी ने 74 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा