INDvsENG: चौथे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह ने अपना नाम लिया वापस, जानिए उसके पीछे क्या है वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
जसप्रीत बुमराह-टेस्ट

भारत-इंग्लैड के बीच जारी 4 टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले ही जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही भारतीय फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर आई है. जिसके बारे में खुद बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है.

जसप्रीत बुमराह के तौर पर टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

जसप्रीत बुमराह

दरअसल 4 मार्च से लेकर 8 मार्च के बीच होने वाले दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है, क्योंकि आखिरी मैच के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं होंगे. हाल ही में बीसीसीआई ने इस खबर पर खुद स्पष्टीकरण दिया है.

टीम इंडिया की तरफ से बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम करने का मौका दिया गया था, और तीसरे ही मुकाबले में उनकी वापसी हुई थी. इस मुकाबले को भारतीय टीम ने महज दो दिन के अंदर 10 विकेट से जीत लिया था. लेकिन बुमराह चौथे मैच में क्यों उपलब्ध नहीं होंगे इसकी भी जानकारी सामने आई है.

चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से इस कारण बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह-बीसीसीआई

हाल ही में जसप्रीत बुमराह के चौथे टेस्ट मैच में न खेलने की जानकारी बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए दी है. जारी किए गए ट्वीट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लिखा है कि, बुमराह को चौथे मैच के प्लेइंग 11 से रिलीज कर दिया गया है.

इसके आगे उन्हें रिलीज करने का कारण बताते हुए लिखा है कि,

'जसप्रीत बुमराह ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से चौथे टेस्ट मैच से पहले ही भारतीय टीम के प्लेइंग 11 से बाहर करने के लिए बीसीसीआई से आग्रह किया था'.

हालांकि बुमराह ने निजी कारण के बारे में अभी किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है.

जसप्रीत बुमराह की जगह चौथे टेस्ट में ले सकते हैं सिराज

जसप्रीत बुमराह

हालांकि जसप्रीत बुमराह के प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद अब इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि, एक बार फिर से तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है. हालांकि अभी तक टीम मैनेजमेंट ने चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है.

बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड बनाम भारत