बेन फोक्स

भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बेन फोक्स की शानदार विकेटकीपिंग ने ऋषभ पंत समेत 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में मदद की, और जिस तरह उन्होंने 3 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया है, उसकी चर्चा लगातार हो रही है. दूसरी पारी में खेल के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौट गई.

बेन फोक्स के हाथों रोहित शर्मा गंवा बैठे अपनी विकेट

बेन फोक्स
PC:BCCI

दरअसल इंग्लिश टीम के गेंदबाज तीसरे दिन खेल की शुरूआत के साथ ही काफी सफल साबित रहे. इसमें सबसे बड़ा योगदान विकेटकीपर फोक्स का रहा है, जिन्होंने एक के बाद एक भारतीय सलामी बल्लेबाजों को शुरूआत में ही पवेलियन भेजने का सिलसिला जारी रखा. सबसे पहले रोहित शर्मा की बात करें तो, उन्होंने जो गलती की वही गलती पंत और पुजारा ने भी दोहराई.

क्रीज की लाइन से आगे बढ़कर खेलने  का खामियाजा किस तरह से तीनों खिलाड़ियों को भुगतना पड़ा इस अंदाजा आप वीडियो में देखकर लगा सकते हैं. जैक लीच की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट्स खेलने के चक्कर में रोहित को (26 रन) पर विकेट गंवाना पड़ा. इस दौरान आगे बढ़कर खेल रहे रोहित की बॉल सीधा बेन फोक्स के ग्लव्स में पहुंची और उन्होंने स्टंप करते देर नहीं लगाई.

पंत को इस तरह से बेन फोक्स ने किया स्टंप आउट

बेन फोक्स-विकेटकीपिंग

रोहित शर्मा के जैसी गलती ऋषभ पंत ने भी दोहराई, जिसका वीडियो आप इस खबर में देख सकते हैं. दरअसल जैक लीच के ओवर में ही पंत की गलती उन पर भारी पड़ गई, जिसका पूरा फायदा पीछे विकेटकीपर ने उठाई, फोक्स की सूझबूझ ने पंत को पवेलियन भेजने में लीच की गेंद पर पूरा योगदान दिया.

वीडियो में देख सकते हैं कि, लीच जब गेंबाजी करने के लिए तो पंत किस कदर क्रीज की लाइन से काफी आगे निकल गए थे और बड़ा शॉट्स खेलने की कोशिश में थे, लेकिन उनका ये प्रयास तो नाकामयाब रहा, लेकिन इंग्लैंड के लिए ये बड़ी खुशी थी, क्योंकि बेन फोक्स को, पंत को स्टंप करने में चंद सेकंड भी नहीं लगे, और एक विकेटकीपर ने दूसरे टीम के विकेटकीपर को भेजने में अहम भूमिका निभाई.

बेन फोक्स ने इस तरह पुजारा को करवाया रन आउट

बेन फोक्स
PC:BCCI

इसके अलावा बात करें चेतेश्वर पुजारा की, तो वो भी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों की तरह ही आउट हुए, हालांकि फर्क इतना है कि रोहित और पंत स्टंप आउट हुए और पुजारा रन आउट हुए, लेकिन विकेट गंवाने का तरीका तीनों ही बल्लेबाजों का एक ही था. वायरल हुए वीडियो में पुजारा पर नजर दौड़ाएं तो ओली पोप की गेंद पर फोक्स ने ही उन्हें रन आउट करवाया.

रन लेकर वापस समय पर पुजारा क्रीज पर पहुंचते, उससे पहले ही उनका बल्ला हाथ से छूट गया, और विकेटकीपर के ग्लव्स में पहुंची गेंद से तुरंत बेन फोक्स ने किल्ले को उड़ा दिया, और पुजारा रन आउट होकर महज 7 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि इन तीनों ही खिलाड़ियों ने एक ही जैसे गलती दोहराई, जिसकी आलोचना भी हो रही है.