भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ओली पोप का विकेट लेने के साथ ही अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। बुमराह ने ये कारनामा 24 मैचों में किया है और इसी के साथ वह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह की ये लय भारत के लिए काफी शानदार साबित हो रही है और मैच भी टीम इंडिया की ओर झुकता दिख रहा है।
Jasprit Bumrah ने पूरे किए 100 टेस्ट विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है। उन्होंने इंग्लैंड के ओली पोप को आउट करने के साथ ही अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। Jasprit Bumrah ने 24 मैचों में ये कारनामा कर दिखाया है।
इसी के साथ कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 100 विकेटों का आंकड़ा 25 मैचों में छूआ था। जबकि बुमराह ने 24 मैचों में ही ये माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है।
सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ हासिल किया ये मुकाम
Jasprit Bumrah ना केवल भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बल्कि वह इस आंकड़े तक सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ पहुंचने वाले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। बुमराह द ओवल में भारत-इंग्लैंड के चौथे टेस्ट के चौथे दिन इस मुकाम पर पहुंचे। दाएं हाथ के सीमर ने शुक्रवार को इंग्लैंड की पारी के 65वें ओवर में ओली पोप का विकेट डक पर लिया।
बुमराह का वर्तमान में गेंदबाजी औसत 22.45 है, जो पहले 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ है। अगला सर्वश्रेष्ठ रविचंद्रन अश्विन का है, जिनका 100वां टेस्ट विकेट लेने पर उनका औसत 24.56 था। बताते चलें, इस सीरीज में ना केवल गेंद बल्कि बल्ले से भी बुमराह ने योगदान दिया है।