भारत के जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस में से कौन है बेहतर, डालें आंकड़ों पर नजर

author-image
पाकस
New Update
bumrah and cummins

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने जिस तरह से 9 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया, वह काबिलेतारीफ है। दोनों ही पारियों में उनकी गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज जूझते हुए नजर आए। इस घातक गेंदबाजी के दम पर बुमराह आईसीसी रैंकिंग में नवें स्थान पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में आज हम उनकी तुलना करेंगे विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस से, कि 21 टेस्ट मैच खेलने के बाद दोनों ही गेंदबाजों के आंकड़े क्या कहते हैं।

ओवरों में कमिंस तो मेडन में Jaspreet Bumrah हैं आगे

pat-cummins

तेज गेंदबाजी के मामले में भारतीय तेज गेंदबाज Jaspreet Bumrah बहुत ही तेजी से अपनी छाप छोड़ते जा रहे हैं। लोग उन्हें क्रिकेट की नई सनसनी के रूप में देख रहे हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि जसप्रीत ने अभी तक कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने अभी तक कुल 755.3 ओवर फेंके हैं वहीं टेस्ट के नंबर एक तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने अपने 21 टेस्ट मैचों तक कुल 778 ओवर फेंके थे।

 वहीं आपको बता दें कि जसप्रीत ने इन मैचों में कुल 178 मेडन ओवर फेंके हैं वहीं कमिंस सिर्फ 172 मेडन ओवर ही फेंक सके थे। इसके साथ ही अगर बात करें दोनों खिलाड़ियों के खाते में आए विकेटों की तो बुमराह ने अभी तक कुल 92 विकेट लिए हैं तो वहीं कमिंस 101 विकेट लेने में कामयाब हो गए थे।

औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में कमिंस तो पारी में विकेट के लिए बुमराह अव्वल

Jaspreet Bumrah)

21 टेस्ट मैचों में अगर टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ गेंदबाज के रूप में चुना जाएगा तो जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और पैट कमिंस (Pat Cummins) का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। दोनों ही गेंदबाजों ने विश्व क्रिकेट में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। अब बात करें स्ट्राइक रेट और औसत की तो पैट कमिंस का गेंदबाजी औसत 21.67 था तो वहीं जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी औसत 22.14 का है।

 अब नजर जब स्ट्राइक रेट पर जाती है तो बुमराह का स्ट्राइक रेट 49.2 का है तो कमिंस का 46.2 का था। आपको बता दें कि पैट उस वक्त तक सिर्फ 4 बार पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब हो सके थे तो वहीं Jaspreet Bumrah ने 6 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन पर छह विकेट है। वहीं कमिंस का गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन पर 6 विकेट था।

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट पैट कमिंस