IPL 2024 से नाम वापस लेने के बाद घमंड में आया विदेशी खिलाड़ी, दिया ऐसा बयान, अब कोई भी फ्रेंचाइजी नहीं लगाएगी इस पर कभी बोली

Published - 12 Apr 2024, 02:26 PM

ipl 2024
  • IPL 2024 में जेसन रॉय (Jason Roy) को कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलना था. लेकिन, उन्होंने टूर्नामेंट के शुरू होने से चंद दिन पहले फैसला लिया कि वह आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और अपना नाम वापस ले लिया. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना की गई थी. फैंस ने तो उन्हें आईपीएल में बैन करने की मांग तक कर डाली थी. वहीं अब इंग्लैंड के खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.रॉय ने द एथलीट्स वॉयस पॉडकास्ट पर बातची के दौरान कहा,

"इस साल के आईपीएल को मिस करना एक बहुत बड़ा निर्णय था. मुझे ऐसा लगा जैसे मुझ पर उनका बहुत बड़ा बकाया है, लेकिन मुझे खुद को सिर्फ मानसिकता और शरीर रूप से सबसे पहले रखना था''

''मैं KKR का एहसानमंद हूं''

  • जब कोई खिलाड़ी अचानक आईपीएल या किसी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेता है तो उस टीम की पूरी प्लानिंग खराब हो जाती है. बैटिंग ऑर्डर गड़बड़ा जाती है.
  • ऐसा ही कुछ IPL 2024 में जेसन रॉय (Jason Roy) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के किया था.
  • उन्होंने 17वें सीजनसे पहले अपना नाम वापस लेकर केकेआर को अधर में छोड़ दिया था. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर फिल साल्ट को चुना गया.
  • लेकिन, जेसन रॉय अपना नाम IPL 2024 से वापस लेने के बाद फ्रेंचाइजी का ऐहसानमंद है. उन्होंने पॉडकास्ट में कहा,

''मुझे लगता है कि इस साल के आईपीएल को मिस करना एक बहुत बड़ा निर्णय था, केकेआर ने पिछले साल एक अच्छे वर्ष के बाद मुझे रिटेन करके मुझ पर इतना भरोसा किया और पूरे साल और अन्य सभी प्रतियोगिताओं में उनके लिए उपलब्ध रहा, मुझे लगा जैसे मैं उनका एहसानमंद हूं.''

Jason Roy का आईपीएल करियर

  • जेसन रॉय (Jason Roy) ने 2017 आईपीएल में गुजरात लायंस के लिए डेब्यू किया और तीन मैच खेले.2018 आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला. उन्होंने अपने पहले मैच में 91* रन की मैच जिताऊ पारी खेली.
  • साल 2020 की आईपीएल नीलामी में, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. लेकिन, वह किसी टीम के लिए स्थायी रूप से नहीं खेल सके.
  • यही कराण है कि उन्होंन IPL करियर में कुल 21 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 32.32 की औसत से 664 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले एक भी शतक और अर्धशतक नहीं निकला.

यह भी पढ़े: PBKS vs RR: जीतकर वापसी करेंगे संजू, या गब्बर के प्लान में ध्वस्त होगी पिंक आर्मी? जानिए इस मैच से जुड़ी हर जानकारी

Tagged:

IPL 2024 Jason roy Jason Toy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.