pbks-vs-rr-match-preview-weather-and-pitch-forecast-head-to-head-and-playing-xi-of-ipl-2024-match-27

PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच होगा. यह मैच 13 अप्रैल को महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है. ऐसे में शिखर धवन और संजू सैमसन की पूरी कोशिश होगी कि इस मैच में विजय हासिल कर फिर से एक बार जीत की पटरी पर वापसी की जाए. लेकिन दोनों ही टीमों के लिए ये इतना आसान होने वाला है. ऐसे में आइए पंजाब बनाम राजस्थान (PBKS vs RR) मैच से पहले जान लेते हैं मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में…

धवन और संजू होंगे आमने-सामने

  • आईपीएल में शनिवार को एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है. इस बार शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.
  • क्योंकि, दोनों टीमों ने अभी टर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. बता दें कि राजस्थान को 5 में से 4 जीत मिली है. जबकि पंजाब को सिर्फ 2 ही जीत मिल चुकी है. लेकिन 3 मैचों में पंजाब ने फाइट करते हुए मुकाबला गंवाया है एकतरफा नहीं.

इन प्लेयर्स के पर होगी नजर

राजस्थान रॉयल्स

  • रियान पराग और युजवेंद्र चहल: राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज सभी अपना किरदार बखूबी निभा रहे हैं. लेकिन, सबसे ज्यादा जिन प्लेयर्स पर नजर रहने वाली है वह रियान पराग और युजवेंद्र चहल हैं.
  • आरआर के अनकैप्ड खिलाड़ी रियान पराग ने कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने 87.00 की जबरदस्त औसत से 261 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले .
  • जबकि दूसरी ओर युजवेंद्र चहल है. जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी किफायती गेंदबाजी की. रियान पराग के बाद चहल ने भी राजस्थान के खिलाफ विनिंग प्रदर्शन किया. उन्होंने 7.33 इकोनॉमी से 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं. चहल और पराग पंजाब के खिलाफ शिखर धवन की टेंशन बढ़ा सकते हैं.

पंजाब किंग्स

  • शशांक सिंह और शिखर धवन: पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया है. शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा रन नहीं बना पा रहे हैं. इससे टीम की बल्लेबाजी बेहद सधारण नजर आ रही हैं. लेकिन शिखर धवन वापसी करना जानते हैं. उन्हें फार्म में लौटने के लिए केवल एक मैच की जरूरत है. क्या धवन राजस्थान के खिलाफ बड़ा करिश्मा कर सकते हैं. इस पर नजर रहेगी.
  • वहीं दूसरी ओर शशांक सिंह हैं. जिन्हें प्रीति जिंटा ने गलती से खरीद लिया था. लेकिन, उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया है. शशांक ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. दिसचस्प बात यह कि शशांक ने 5 मैच खेले हैं. जिसमें 4 बार नाबाद लौटे. राजस्थान के खिलाफ धवन और शशांक से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

कुछ ऐसा रहे रहेगा मौसम का मिजाज

  • शनिवारू को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच भिड़ंत जयपुर में होगी. उससे पहले मौसम को लेकर फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
  • उन्हें बिना किसी अड़चन के दोनों पारियों का मैच देखने को मिलेगा.क्योंकि, मौसम बिल्कुल साफ रहने की पूरी उम्मीद है.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान बारिश होने की 0 फीसद संभावनाए हैं. मैदान पर हलके फुलके बादल छाए रहेंगे.
  • तापमान की बात करें तो 9 अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है. वहीं 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. ह्यूमिडिटी 27 प्रतिशित रहेगी.

PBKS vs RR: पिच रिपोर्ट

  • महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में बल्लेबाजों की चांदी रह सकती है. क्योंकि यह पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर बड़े-बड़े शॉट्स देखने को मिलते हैं.
  • यही कारण है कि फैंस को एक हाइस्कोरिंग मैच देखने को मिले. इसके साथ ही तेज गेंदबाजों के लिए यहां हल्की सी मदद होती है. यानी जब मैच का आगाज होगा तो शुरू के कुछ ओवर्स में पेसर्स असर डाल सकते हैं. जिसके चलते बल्लेबाजों को छोड़ा संभलकर खेलना होगा.

किस की टीम का रहेगा पलड़ा भारी

  • आईपीएल 2024 में अभी खेले 5 मुकाबलों में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान ने कमाल का प्रदर्शन किया है. 5 में से 4 मैच जीतकर राजस्थान अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई हैं. जबकि पंजाब किंग 3 मैचों हार कर 8वें पायदानं पर है.
  • अब देखना होगा कि शनिवार के मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है. लेकिन आंकड़ों के हिसाब से राजस्थान की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
  •  IPL के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच अब तक 26 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान PBKS को 11 मैच में जीत मिली है, जबकि RR ने 15 मुकाबले जीते हैं.

कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

राजस्थान रॉयल की संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-XI: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम कर्रन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़े: VIDEO: ‘हमने सोचा नहीं था कि..’ रोहित शर्मा के साथ 15 साल की दोस्ती पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, दिया ऐसा बयान

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...