SRH vs PBKS: मैन ऑफ द मैच जेसन होल्डर ने फैंस के लिए कही बड़ी बात, बताया- कहां हुई मैच में चूक

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Jason Holder-MOM IPL

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला गया आईपीएल का 37वां मुकाबला अंत तक रोमांच से भरा रहा है. जेसन होल्डर (Jason Holder) को मैन ऑफ द मैच (MOM) के खिताब से नवाजा गया है. उन्होंने आखिर अपनी टीम को जिताने का प्रयास किया लेकिन, इसमें वो सफल नहीं हो सके. कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर बल्लेबाज का निर्णय लिया था जो टीम के लिए सही साबित हुआ. केएल राहुल के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को SRH ने 125 रन पर ही रोक दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी और मुकाबले को गंवा दिया.

5 रनों से हारी सनराइजर्स हैदराबाद

Jason Holder

हैदराबाद इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकती थी. 125 रन का लक्ष्य टीम के लिए कुछ खास बड़ा नहीं था. लेकिन शीर्ष बल्लेबाज का खराब शॉट सलेक्शन टीम के हार का कारण बना. डेविड वॉर्नर ने पहले चरण में कुछ अच्छी पारियां खेली थीं. लेकिन, यूएई लेग में वो लगातार अपने बल्ले से संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कप्तान केन विलियमसन का भी यही यही हाल ही है. हिटिंग बल्लेबाजी के लिए चर्चित इस मशहूर खिलाड़ी का भी बल्ला उनका साथ नहीं दे रहा है.

बल्लेबाजी लाइन-अप लगातार फ्लॉप साबित हो रही है. अच्छी शुरूआत ना मिलने की वजह से निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव पड़ रहा है. जिसे वो झेल नहीं पा रहे हैं और टीम लगातार एक के बाद एक मैच गंवा रही है. आज के मुकाबले पर बेहतरीन पकड़ने बनाने के बाद भी इस 125 रन के स्कोर को डिफेंट नहीं कर सकी. आखिर में जेसन होल्डर (Jason Holder) का भी प्रयास काम नहीं आया. क्योंकि कोई भी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे सका. लेकिन, मैन ऑफ द मैच बनने के बाद उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद जेसन ने कही बड़ी बात

publive-image

अपने प्रदर्शन के बारे बात करते हुए जेसन होल्डर (Jason Holder) ने कहा कि,

"यह एक कठिन हार थी. पहली पारी तक हम पूरी तरह से मैच में पकड़ बनाए हुए थे. गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करना बढ़िया अनुभव था. मैं बस खुद को एक मौका देना चाहता था और अच्छी तरह से गेम को आगे बढ़ाना चाहता था.

जाहिर है, हमें अभी भी 5 मैच खेलना है प्रशंसक हमेशा हमारा साथ देते हैं. इसलिए उनके लिए हमें खेलना चाहिए और अच्छा खेल दिखाना चाहिए".  

सनराइजर्स हैदराबाद जेसन होल्डर आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स