वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) ने रविवार की रात बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में शानदार हैट्रिक ली. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही थी. इस श्रृंखला पर दोनों टीमें 2-2 से पहले ही बराबरी कर चुकी थीं. लेकिन, अंतिम मैच में जेसन होल्डर (Jason Holder) की घातक गेंदबाजी ने सीरीज को विंडीज के पक्ष में ला दिया.
हैट्रिक लेकर इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने रचा इतिहास
दरअसल टी20 इंटरनेशनल मैच में हैट्रिक लेने वाले वो वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज हैं. जिन्होंने 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट लेकर हैट्रिक लेने की उपलब्धि हासिल की है. इंग्लैंड को इस मुकाबले में 17 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. आखिरी मैच में मिली जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की इस टी20 श्रृंखला को भी 3-2 से अपने नाम कर लिया है. 30 साल के इस कैरेबियाई गेंदबाज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है.
जेसन होल्डर (Jason Holder) ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 27 रन दिए और 5 अहम विकेट झटके. कैरेबियाई ऑलराउंडर ने अपनी हैट्रिक में क्रिस जॉर्डन (7), आदिल राशिद (0) और शाकिब महमूद (0) का विकेट लिया. इसके साथ ही उन्होंने पूरे मैच में सैम बिलिंग्स (41) और कप्तान मोईन अली (14) को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए मैच पर विंडीज की पकड़ मजबूत कर दी थी.
JASONNNNNNNNN!!!!!!!!!!!!!!!!!!! 😤
— Windies Cricket (@windiescricket) January 30, 2022
FOUR IN FOUR BALLS !!!!!!
SERIES VICTORY !!🔥🔥🔥🔥#MenInMaroon #WIVibes #WIvENG pic.twitter.com/qqp0APxwbY
मैन आफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए चुने गए होल्डर
कैरेबियाई गेंदबाज ने अपनी हैट्रिक आखिरी ओवर में पूरी की. उन्होंने इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में 9.6 की औसत से 5 पारियों में कुल 15 विकेट झटके. उनके इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन आफ द सीरीज अवॉर्ड के लिए चुना गया. इतना ही नहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने वाला ये कैरेबियाई तेज गेंदबाज दुनिया का चौथा गेंदबाज बन गया है.
Jason Holder picks up FOUR WICKETS in FOUR BALLS to end the England innings! 🤯#WIvENG pic.twitter.com/SrZDAbG3pr
— ICC (@ICC) January 30, 2022
जेसन होल्डर (Jason Holder) से पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने साल 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था. वहीं श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 2019 में पल्लेकल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबकि आयरलैंड के कुर्टिस काम्पर ने भी ये करिश्मा दिखाया था. कॉम्पर ने बीते साल ही टी20 विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ चार गेंदों पर 4 विकेट हासिल किए थे.