VIDEO: 15 छक्के-34 चौके, 20 ओवर के मैच में अंग्रेज बल्लेबाज ने मचाई तबाही, चेतेश्वर पुजारा की टीम को तबियत से कूटा

Published - 04 Jun 2023, 12:08 PM

James Vince Against Cheteshwar Pujara Team in T20 Blast

T20 Blast: आईपीएल 2023 के बाद इंग्लैंड में टी20 क्रिकेट का रोमांच शुरू हो गया है। इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में रोजाना कमाल के मैच देखने को मिल रहे हैं. बीते दिन ससेक्स और हैम्पशायर के बीच मैच खेला गया, जिसमें हैम्पशायर ने शानदार खेल दिखाते हुए पुजारा की ससेक्स को 10 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. पुजारा की टीम का मतलब यहां उनकी काउंटी टीम ससेक्स से है, जिसे हैम्पशायर के खिलाफ घुटने टेकने पड़े थे.

James Vince ने ससेक्स टीम पर कहर ढाया

James Vince

ससेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 144 रन बनाए। जवाब में हैम्पशायर की टीम 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और बिना कोई विकेट गंवाए केवल 14.5 ओवर में मैच जीत लिया। हैम्पशायर के लिए, कप्तान जेम्स विंस ने 39 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 आसमान छूते छक्के शामिल थे। वहीं, उनके साथी बेन मैकडरमोट ने 51 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए।

जेम्स विंस ने अब तक 350 रन बनाए हैं

इस टी20 लीग में हैम्पशायर के कप्तान जेम्स विंस गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. जेम्स विंस इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 198 गेंदों में 350 रन ठोके हैं, जिसमें 15 छक्के और 34 चौके शामिल हैं। इन 4 मैचों में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। यानी पिछले 8 दिनों में एक भी इनिंग ऐसी नहीं खेली जिसमें 50+ रन न बने हों. खास बात यह है कि वह 4 में से 3 बार नाबाद रहे।

जेम्स विंस ने शतक लगाया

James Vince

इसके अलावा आपको बता दें कि इससे पहले जेम्स ने 2 जून को 48 गेंदों में 103 रन बनाए थे. यानी 24 घंटे के अंदर उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 174 रन बना लिए हैं. अब जब कप्तान ऐसा कहर बरपाएगा तो टीम जरूर जीतेगी. जेम्स विंस ने इससे पहले 31 मई और 26 मई को 88 रन की नाबाद पारी खेली थी। यानी जहां उन्होंने मई का अंत किया वहीं से जून में इस बल्लेबाज ने अपने खेल की शुरुआत की है.

ये भी पढ़ें :WTC फाइनल से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

Tagged:

Sussex james vince T20 Blast 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.