जेम्स फॉल्कनर के विवादित बयान पर बोले पाकिस्तानी कप्तान, उसने क्या सस्ता नशा किया हुआ था ?

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Salman Butt

James Faulkner: ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉल्कनर (James Faulkner) ने भुगतान की समस्या का हवाला देते हुए पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) को शनिवार को अलविदा कह दिया है। जिसके बाद वह कई पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ियों का निशाना बने। पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने कहा कि किसी को भी पाकिस्तान क्रिकेट और पीएसएल ब्रांड को कलंकित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। तो वहीं पाकिस्तानी पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने कहा कि जेम्स फॉल्कनर (James Faulkner) को बेदाग वापस नहीं जाने देना चाहिए था।

सलमन बट्ट की प्रतिक्रिया

James Faulkner

मौजूदा पीएसएल 2022 में जेम्स फॉल्कनर (James Faulkner) क्वेटा ग्लैडिएटर्स का हिस्सा थे। उनका यह आरोप है कि पीसीबी (PCB) और पीएसएल (PSL) ने उनके कॉन्ट्रैक्ट के पैसे अब तक नहीं दिए हैं।  इसके साथ ही उन्होंने होटल स्टाफ पर भी इल्जाम लगाते हुए कहा है कि होटल स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की थी। फॉल्कनर (James Faulkner) की इस बात पर प्रतिक्रिया देते  हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा कि उन्हे दो दिन के लिए हिरासत में लेना चाहिए था और उन्हे पकिस्तान से बेदाग नहीं जाने देना था। सलमान ने कहा,

"उसने अपना हेलमेट एक झूमर पर फेंक दिया और होटल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बदसलूकी भी की। मेरे हिसाब से जेम्स फॉल्कनर को दो दिन की हिरासत में लेना चाहिए था। यह किसी के लिए खतरा बन सकता था। वहां लोग खड़े थे और कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। उस पर एक पुलिस केस होना चाहिए था। उसका व्यवहार अच्छा नहीं था। पीसीबी को उसे जाने नहीं होने देना चाहिए था। मुझे लगता है कि क्रिकेट बोर्ड को इस मामले को कानूनी रूप से संभालना चाहिए था।"

आगे सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा,

" उसने क्या सस्ता नशा किया हुआ था ? उसके इल्ज़ाम स्टुपिडिटी की हद से भी पार हैं। उसने अपना हेलमेट एक झूमर पर फेंक दिया और होटल की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बदसलूकी भी की। मेरे हिसाब से जेम्स फॉल्कनर को दो दिन की हिरासत में लेना चाहिए था।”

जेम्स फॉकनर (James Faulkner) ट्वीट

19 फरवरी को जेम्स फॉकनर ने अपने एक ट्वीट में कहा,

''मैं पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। दुर्भाग्यवश मुझे पीसीबी द्वारा मेरे अनुबंध समझौते के तहत पैसों का भुगतान न करने के कारण पिछले दो मैचों से हटना पड़ा और पीएसएल छोड़ना पड़ा। मैं पूरे सीजन यहां रहा और उन्होंने मुझसे झूठ बोलना जारी रखा। टूर्नामेंट को छोड़ने में दुख होता है, क्योंकि मैं पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था, क्योंकि यहां बहुत सारी युवा प्रतिभाएं हैं और अद्भुत प्रशंसक हैं, लेकिन मेरे साथ यहां जो बर्ताव हुआ है वह अपमानजनक है।"

पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स का बयान

James Faulkner

पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने जेम्स के आरोपों को खारिज करते हुए कहा,

''हम जेम्स फॉकनर के इस व्यवहार के लिए निराश हैं, जो 2021 में पीएसएल के अबू धाबी चरण का भी हिस्सा थे। अन्य सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के साथ उन्हें भी पूरा सम्मान दिया गया। पिछले सात वर्षों में किसी भी खिलाड़ी ने पीसीबी के साथ अनुबंध में की गई प्रतिबद्धताओं को लेकर कोई शिकायत नहीं की है, बल्कि सभी खिलाड़ियों ने पीसीबी के प्रयासों को सराहा है।"

आगे पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कहा,

''2022 सीजन के लिए जनवरी को फॉकनर की 70 फीसदी फीस उनके ब्रिटेन के बैंक खाते में भेज दी गई थी। बाकी की 30 फीसदी फीस पीएसएल के खत्म होने के 40 दिन बाद दी जानी थी, लेकिन फॉकनर के इस अनुचित व्यवहार के मद्देनजर अब पीसीबी और सभी फ्रेंचाइजियों ने फैसला किया है कि उन्हें भवष्यि में पीएसएल का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।''

salman butt Pakistan Super League Pakistan Cricket Board Pakistan Super League 2022 James Faulkner