New Update
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने कुछ समय पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। पिछले महीने ही उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेला था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह अब कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे। इस बीच जेम्स एंडरसन के एक बयान ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने बताया है कि वह (James Anderson) क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में खेलना चाहते हैं।
James Anderson लेंगे रिटायरमेंट से 'U-Turn'
- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इतिहास में जेम्स एंडरसन एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं, जिसके बूते टीम बुलंदियों तक पहुंचने में कामयाब रही है।
- ऐसे में जेम्स एंडरसन का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान इंग्लैंड टीम के लिए बड़ा झटका था। जब उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा तो सभी को लगा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है।
- हालांकि, अब उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सभी को चौंका दिया है। उन्होंने एक न्यूज़ एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
इस फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं James Anderson
- जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पीए नाम की न्यूज़ एजेंसी के साथ हुई बातचीत में टी20 और द हंड्रेड में खेलने की अपनी इच्छा जाहीर की। उन्होंने कहा कि,
- "छोटे फॉर्मेट को लेकर थोड़ी दिलचस्पी है क्योंकि मैंने पहले किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेला है। इस साल द हंड्रेड को देखना और गेंद को स्विंग होते देखकर मुझे महसूस होता है कि मैं इसमें प्रदर्शन कर सकता हूं।
- मैं शायद थोड़ा डिनायल में हूं क्योंकि मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि फिर कभी इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा लेकिन मैंने अभी अपने क्रिकेट करियर पर कोई फैसला नहीं किया है।"
जल्द लेंगे बड़ा फैसला
- जेम्स एंडरसन ने खुलासा किया कि गर्मियां खत्म होने के बाद वह इस बारे में सोचेंगे कि उन्हें किस प्रारूप में वापसी करनी चाहिए। इंग्लैंड के धाकड़ खिलाड़ी (James Anderson) ने बताया,
- "एक बार यह गर्मियां खत्म हो जाएं तो मैं बैठकर सोच सकता हूं कि क्या मैं अगले साल फिर से किसी भी रूप में क्रिकेट खेलना चाहता हूं।
- मैं किसी भी तरह के क्रिकेट के बारे में सोचने के लिए तैयार हूं। मैं फिलहाल खेलने के लिए पर्याप्त फिट हूं और मैं खुद को किसी भी चीज से दूर नहीं रख रहा हूं।"
James Anderson ने अपनी फिटनेस को लेकर जताई चिंता
- बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने (James Anderson) कहा कि सीमित ओवर के क्रिकेट से दूर हुए उन्हें काफी समय हो चुका है। इसलिए वह कोई भी फैसला अपनी फिटनेस को ध्यान में रखकर ही लेंगे। जेम्स एंडरसन ने कहा,
- "यह जानना मुश्किल है कि लोग मुझे इस तरह के फॉर्मेट में देखने के लिए इच्छुक हैं या नहीं। इसलिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।
- मुझे पता है कि मुझे यह खेले हुए काफी समय हो गया है और मेरी उम्र का मुद्दा फिर से उठाया जाएगा। लेकिन मुझे वास्तव में लगता है कि मैं क्रिकेट के इस फॉर्मेट को खेलने के लिए पर्याप्त फिट हूं।"
- बता दें कि जेम्स एंडरसन 2015 के बाद से ही सीमित ओवर फॉर्मेट में नहीं उतरे हैं। उन्होंने 2015 में आखिरी वनडे और 2009 में अंतिम टी20 खेला था।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: रातों रात चमकी ईशान किशन की किस्मत, इस टीम की मिली कप्तानी, जल्द मैदान पर करेंगे वापसी
यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 2028 का ओलंपिक खेलेंगे रोहित-विराट, बोर्ड ने भी किया कंफर्म