James Anderson: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. लॉर्ड्स के मैदान पर इस श्रृंखला का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के 39 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक बार फिर अपनी सरजमीं पर कीवी बल्लेबाजों के खिलाफ कहर बनकर टूट पड़े हैं. जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने पहले ही स्पेल में गजब की गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है.
एंडरसन ने तोड़ दी कीवी खिलाड़ियों की कमर
टेस्ट मैच के पहले ही दिन मेहमान टीम के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन (James Anderson) के सामने बेबस नजर आए. टेस्ट के पहले ही दिन अपनी स्पैल में दिग्गज गेंदबाज ने कीवी बल्लेबाजों में खौफ पैदान कर दिया. उन्होंने पहले स्पैल में 6 ओवर फेंके जिसमें 5 मेडन ओवर भी शामिल रहे. वहीं उन्होंने 1 ओवर में सिर्फ 4 रन दिए और 2 बड़े विकेट भी झटके. उम्र के इस पड़ाव पर एंडरसन जिस तरह से गेंद से कहर ढ़ा रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि वो पुरानी वाइन की तरह और भी ज्यादा टीम के लिए कीमती होते जा रहे हैं.
जेम्स एंडरसन (James Anderson) का नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में गिना जाता है. इंग्लैंड के इस मुख्य गेंदबाज ने अपने करियर में अब तक 170 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 644 विकेट झटके हैं. उन्होंने अब तक सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं. जिस लय में और जिस फिटनेस के साथ वो वर्तमान में गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए इस बात का आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनमें काफी क्रिकेट बाकी है.
पहली पारी में महज 132 रन बनाकर ऑलराउट हुई न्यूजीलैंड टीम
बात करें लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच की तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. लेकिन, कप्तान केन विलियमस का ये फैसला उनकी टीम के लिए विलेन साबित हुआ और पूरी टीम पहली पारी में महज 132 रन पर सिमट गई.
कीवी टीम का टॉप ऑर्डर धराशायी हुआ तो मध्यक्रम में भी किसी का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं सका. इस पारी में जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 4 विकेट हासिल किए. वहीं पहली बार अंग्रेजी टीम के लिए डेब्यू कर रहे मैटी पॉट ने भी 4 सफलताएं हासिल की.