जेम्स एंडरसन ने बुमराह से हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे लगा कि वो मुझे आउट करने की कोशिश नहीं कर रहा'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
james anderson-Jasprit

जेम्स एंडरसन (James anderson) और टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) के बीच लॉर्ड्स में हुई कहासुनी के बाद ये मसला टेस्ट के आखिरी दो दिन भी खिलाड़ियों के बीच विवाद का काम किया. लॉर्ड्स टेस्ट कई मायनों में जस्सी के लिए खास रहा. उन्होंने इस मैच में अपनी टीम को यादगार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. पहले बल्ले से और फिर गेंद से वो इंग्लिश खिलाड़ियों पर भारी पड़े. इस मुकाबले कई दिन बाद अब इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

मुझे लगा कि मुझे आउट करने की कोशिश ही नहीं कर रहा है- इंग्लिश तेज गेंदबाज

james anderson

लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह आखिरी बल्लेबाज एंडरसन के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे थे. इस दौरान उन्होंने इस अंग्रेजी बल्लेबाजी के खिलाफ मानो यॉर्कर और बाउंसर की झड़ी लगा दी थी. इस मसले पर खुद इंग्लिश क्रिकेटर ने खुद बाउंसर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है. क्योंकि इसी का बदला मैच के 5वें दिन बुमराह से लिया जा रहा था. मार्क वुड की दो गेंदे जस्सी के हेलमेट पर बुरी तरह से लगी थी. जिसके बाद विवाद भी देखने को मिला था.

हाल ही में जेम्स एंडरसन (James anderson) ने इस बारे में 'टेलेंडर्स पोडकास्ट' से बातचीत करते हुए कहा कि,

'मैं जब बैटिंग करने के लिए गया तो बुमराह ने मेरे खिलाफ शॉर्ट, बाउंसर और यॉर्कर की लाइन लगा दी. उस समय मुझे ऐसा लग रहा था कि वो मुझे आउट करने की कोशिश ही नहीं कर रहा है. मैं उस समय विकेट पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा था और रूट को स्ट्राइक देना चाह रहा था. बुमराह ने दो गेंदे यॉर्कर के रूप में स्टंप पर भी डालीं. जिसे मैं किसी तरह मैनेज करने में कामयाब रहा.'

मैनें अपने करियर में ऐसा कभी महसूस नहीं किया- इंग्लिश खिलाड़ी

publive-image

उन्होंने इसी सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए कहा कि,

'जब मैं बैटिंग करने आया तो रूट कह रहे थे कि पिच स्लो है और बुमराह उतनी तेज बॉलिंग नहीं कर रहे हैं, जितनी गचि के साथ वो वो करते हैं. लेकिन, उसके बाद जब मैंने बुमराह की पहली गेंद खेली तो वह 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आई. इसे देखकर मैं चौंक गया. मैंने अपने करियर में इससे पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था. मुझे लगा कि वो मुझे आउट करने की कोशिश ही नहीं कर रहा है.'

publive-image

इतना ही नहीं इंग्लैंड के इस 39 साल के अनुभवी पेसर James anderson ने यह भी कहा कि,

'बुमराह ने उस ओवर में शायद 10, 11 या 12 गेंदें फेंकी. वह लगातार शॉर्ट बॉल और नो बॉल फेंक रहा था. इस दौरान उसने दो गेंदें मेरे पैर पर भी डाली, जिसको मैंने रोक लिया. उस समय मेरे मन में यही था कि मुझे किसी तरह क्रीज पर डटे रहना है और रूट को स्ट्राइक देनी है.'

दूसरी पारी में भारचीय खिलाड़ियों का चमका सितारा

publive-image

दरअसल लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में गेंदबादी करते हुए जेम्स एंडरसन (James anderson) ने भारतीय टीम को 5 बड़े और अहम झटके दिए थे. उन्होंने इस मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी थी. लेकिन दूसरी पारी में उनके खाते में एक भी विकेट नहीं जुड़ सका. जबकि, मुकाबले के आखिरी दिन की पहले सेशन में बुमराह (34*) और शमी (56*) ने अपनी बल्लेबाजी से अंग्रेजों को भी चकित कर दिया था. इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए टीम को जीत दिलाई.

जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी जेम्स एंडरसन भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021