IND VS ENG: जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में झटके 5 विकेट, 70 साल बाद हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND: जेम्स एंडरसन ने विराट को आउट करते ही कर ली वसीम अकरम की बराबरी

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) का जमकर जलवा चला. इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि जब वो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ उतरते हैं तो उनके प्रदर्शन का लेवल का अंदाज अलग ही होता है. नॉटिंघम टेस्ट के बाद लॉर्ड्स (Lords Test) में फिर से उनका सितार 7वें आसमान पर रहा.

इंग्लिश तेज गेंदबाज ने फिर किया बड़ा कारनामा

James Anderson

दूसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरा ये 39 वर्षीय गेंदबाज छाया रहा. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट (India vs England, 2nd Test) की पहली पारी में 62 रन देकर 5 विकेट चटकाए. खास बात तो यह है कि, लॉर्ड्स की पिच पर उनका अलग ही अंदाज दिखाई देता है. खासतौर पर भारत के खिलाफ. इस मैदान पर वो टीम इंडिया के खिलाफ 9 पारियों में गेंदबाजी कर चुके हैं और 4 बार उन्होंने 5 विकेट अपने हासिल किए हैं.

publive-image

लॉर्ड्स के मैदान पर गेंदबाज करते हुए जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने भारत के खिलाफ कुल 33 विकेट लिए हैं. साल 2007 में इस मैदान पर उन्होंने 7 विकेट लेने का कारनामा किया था. इसके बाद साल 2011 में भी उन्होंने 7 विकेट चटकाए. साल 2014 में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट झटके. 2018 में 9 विकेट और अब एक पारी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं.

70 साल बाद हासिल किया बड़ा रिकॉर्ड

publive-image

दरअसल जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने लॉर्ड्स में 7वीं बार पांच विकेट लिए हैं. इस मैदान पर उनसे ज्यादा 8 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा इयान बॉथम के नाम रहा है. जेम्स 39 साल के हो चुके हैं. लेकिन, उनके प्रदर्शन में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिली है. इस उम्र के पायदान पर पहुंचकर 5 विकेट हासिल कर उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जी हां पिछले 70 सालों में टेस्ट पारी में 6 विकेट अपने नाम करने वाले वो सबसे बूढे तेज गेंदबाज हैं.

publive-image

उनसे पहले यह कारनामा 1951 में ज्यॉफ चब ने किया था. ज्यॉफ ने 40 साल, 86 दिन की उम्र में पारी में 5 विकेट लिए थे. तो वहीं बात करें मौजूदा अंग्रेजी तेज गेंदबाज की तो उन्होंने टेस्ट करियर में 31वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. तेज गेंदबाजों की लिस्ट में वो इस मामले में अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं. रिचर्ड हेडली ने 36 बार टेस्ट में 5 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है.

जेम्स एंडरसन इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021