IPL 2022: युजवेंद्र चहल को खरीदकर खुश हैं राजस्थान के CEO, बताया इतना महंगा क्यों खरीदा

Published - 16 Feb 2022, 08:22 AM

IPL 2022: युजवेंद्र चहल को खरीदकर खुश हैं राजस्थान के CEO, बताया इतना महंगा क्यों खरीदा

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम (Jake Lush McCrum) ने बताया कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को क्यों खरीदा है. आरसीबी के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस बार राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. आईपीएल 2022 ऑक्शन (IPL 20222 Auction) राजस्थान की टीम ने इस कलाई के स्पिनर को 6 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है.

'हमें लगभग वह सब मिल गया जो हम चाहते थे'

Yuzvendra Chahal- IPL Mega Auction 2022

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन के महासंग्राम में अपने पसंद के खिलाड़ियों को चुन लिया है. सभी टीमें इस बात पर मंथन कर रही होगी कि किस खिलाड़ी पर ज्यादा पैसे लुटाए और किस खिलाड़ी को खरीदने ने से चूक गये. खैर कुल मिलाकर सबने अपने अनुकूल खिलाड़ियों को चुन लिया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) खरीदने पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि,

'मैं शायद कहूंगा कि युजवेंद्र चहल को नीलामी के मूल्यों के आधार पर खरीदा है, इसलिए हम लेग-स्पिन चहल को पाकर खुश हैं, कुल मिलाकर, हमें लगभग वह सब मिल गया जो हम चाहते थे। हां, हमारी सूची में ऐसे खिलाड़ी थे जिनसे हम चूक गए, लेकिन हमें खिलाड़ियों को अच्छे मूल्य पर लाने के लिए प्राथमिकता देनी होगी. और लचीला होना होगा ताकि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ संभव टीम हो सके. हमने जो हासिल किया है उससे हम बहुत खुश हैं'

मैकक्रम पसंदीदा खिलाड़ियो को खरीदकर हैं खुश

Jake Lush McCrum

राजस्थान रॉयल्स लगातार भारतीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट फ्रेंचाइजी में से एक रही है साल 2008 में डेब्यू लीग जीतकर अपने नाम की थी.टीम में युवा भारतीय क्रिकेटरों को खिलाड़ियों के के करियर चमकाने के लिए खूब मौका दिया हैं 2022 सीज़न के लिए नीलामी के समापन के साथ, राजस्थान रॉयल्स के पास एक नई-नई टीम है जो उनके सभी प्रशंसकों को उत्साहित करेगी. नीलामी में राजस्थान की पसंद के बारे में बात करते हुए, मैकक्रम ने कहा कि

'मुझे लगता है कि हमने अपनी शीर्ष प्राथमिकताओं को हासिल कर लिया है. हम निश्चित व्यक्तियों के साथ नहीं गए - हम जो सुरक्षित करना चाहते थे, हम काफी लचीले थे। लेकिन हम रवि (रविचंद्रन) अश्विन, युजी (युजवेंद्र) चहल, (देवदत्त) पडिक्कल, रियान (पराग), रस्सी (वैन डेर डूसन), ट्रेंट बोल्ट जैसे नामों के साथ लिस्ट अधिक लंबी हो सकती है. वे सभी हमारी लक्षित सूची में थे. और हम उन सभी को सुरक्षित कर अपनी टीम में शामिल कर लिया हैय. हम इन सब खिलाड़ियों को पाकर बेहद खुश हैं'

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर