/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/21/KqfFc57zvT1I9m6WDgFM.png)
Jake Fraser McGurk: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क को उनकी विध्वंस बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इस युवा बल्लेबाज ने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है, बल्कि आईपीएल में भी इस धाकड़ खिलाड़ी ने अपने हुनर का जौहर दिखाया, जिसके बाद हर तरफ सिर्फ इस खिलाड़ी की चर्चाएं चल रही थीं।
वहीं, एक बार जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) सिर्फ 29 गेंदों पर रिकॉर्डतोड़ शतक ठोक क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। इस युवा सलामी बल्लेबाज ने अपनी 125 रन की धुआंधार पारी में 10 चौके और 13 सिक्स लगाए थे। हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन हर तरफ सिर्फ जेक फ्रेजर मैकगर्क ही छाए हुए रहे।
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने खेली तूफानी पारी/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/21/GeigJr0hZtx2MLE0JZl1.png)
ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्षीय सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) ने यह विध्वंस पारी मार्श कप में 8 अक्तूबर 2023 को तस्मानिया के खिलाफ खेली थी। इस मैच में मैकगर्क साउथ ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। मैकगर्क ने बतौर सलामी बल्लेबाज आकर शुरुआत से ही तस्मानिया के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया था और पहली गेंद से ही बड़े शॉट्स लगाने की शुरुआत कर दी थी। मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) ने तस्मानिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम रेनबर्ड के एक ही ओवर में 32 रन ठोक बता दिया था कि वह क्या कमाल कर सकते हैं।
इसके बाद उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और एक-एक कर सभी की धुनाई शुरू कर दी और देखते ही देखते महज 29 गेंदों पर शतक ठोक दिया। इसके साथ ही वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले एकदिवसीय में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज एबी डिविलियर्स थे, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर शतक पूरा किया था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी भी एबी डिविलियर्स के नाम ही दर्ज है।
तस्मानिया ने बनाए थे 435 रन
इससे पहले तस्मानिया ने मार्श कप के इस मैच में निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 435 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। तस्मानिया की ओर से कालेब ज्वेल ने 52 गेंदों पर 90 रन बनाए थे, तो वहीं, तस्मानिया के कप्तान जॉर्डन सिल्क ने 85 गेंदों पर 116 रन बनाकर अपना अहम योगदान दिया था। वहीं, बची कुची कसर को ब्यू वेबस्टर ने 27 गेंदों पर 42 रन ठोक पूरा कर दिया और इस तरह तस्मानिया ने पहली पारी में 435 रन का स्कोर खड़ा किया। 436 रन का पीछा करने उतरी साउथ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी काफी जबरदस्त रही और एक समय लग रहा था कि साउथ ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लेगा।
मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) और हेनरी हंट ने पहले विकेट के लिए 11.4 ओवर में 172 की साझेदारी की, जिसमें मैकगर्क ने 38 गेंदों पर 125 रन का योगदान दिया था। जबकि हेनरी हंट ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए, जबकि नाथन मैक्स्वीनी ने 63 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी और तेज पारी खेलने में फेल रहा, जिसके बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया 46.4 ओवर में 398 रन पर ढेर हो गया और यह मुकाबला 37 से हार गया। मगर जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6… बाबर आजम का तूफान, गेंदबाजों को किया पस्त, खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी