Asia Cup 2023: आईपीएल 2023 का कारवां अब कुछ दिन में खत्म हो जाएगा. सीज़न का फाइनल मैच 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके पहले ही आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. क्वालीफायर 2 का मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाएगा. ऐसे में जीती हुई टीम सीएसके के साथ फाइनल में भिड़ेगी. इसी बीच एशिया कप 2023 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. इसके वेन्यू विवाद को लेकर अब बीसीसीआई कहीं न कहीं पीछे हटता हुआ नज़र आ रहा है. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं
हाईब्रीड मॉडल पर बन सकती है बात
दरअसल एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान के कंधो पर है. लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि भारत किसी भी हाल में एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. ऐसे में पीसीबी ने बीसीसीआई को हाइब्रीड मॉडल पेश किया था. जिसे बीसीसीआई ने मंजूर नहीं किया था लेकिन अब सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने इस मॉडल को मंज़ूर कर लिया है. अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर है.
पाकिस्तानी खेल पत्रकार का बड़ा दावा
दरअसल पाकिस्तानी खेल पत्रकार फरीद खान ने एक ट्वीट किया है. जिसमें वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान द्रारा हाईब्रिड मॉडल देने पर बीसीसीआई ने इसे मंज़ूर कर लिया है. जिसके बाद जयशाह ने पीसीबी को कन्फर्म करने के लिए मेल भी किया है. पाकिस्तानी खेल पत्रकार फरीद खान के दावे में कितनी सच्चाई है ये आने वाला समय तय करेगा. फिलहाल इस मसले पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है. फैंस भारत और पाकिस्तान मैच का लुत्फ लेना चाहते हैं.
पीसीबी दे चुका है धमकी
गौरतलब है कि एशिया कप के वेन्यू को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के बज़ बने हुए हैं. हालांकि एशिया कप के आयोजन को लेकर पीसीबी भी बीसीसीआई को कई बार धमकी दे चुका है. पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी भी यह कह चुके हैं कि भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो साल 2023 में होने वाला वनडे विश्व कप भी खेलने के लिए पाकिस्तान, भारत नहीं जाएगा. वहीं आने वाली 2023 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी पाकिस्तान में होने वाला है. ऐसे में दोनों देशों के लिए एशिया कप का वेन्यू अहम होने वाला है. उम्मीद है कि दोनों देश जल्द ही इस मसले को सुलझा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: दीपक हुड्डा की इस गलती से रन आउट हुए स्टोइनिस ने निकाला जमकर गुस्सा, तो गौतम गंभीर भी हुए आगबबूला