भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट के चलते एक लंबे समय से टीम से बाहर है। उन्हें एशिया कप में घुटने की इंजरी से जूझना पड़ा था। इसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर टीम इंडिया को उनकी कमी लगातार खल रही है।
पिछले कुछ समय से बीसीसीआई को एक ऐसे ही खिलाड़ी की तलाश रही है जो जड्डू की कमी ना महसूस होने दे। आखिरकार टीम इंडिया की ये तलाश खत्म होती हुई नजर आ रही है। जय शाह ने जडेजा का रिप्लेसमेंट तैयार कर लिया है, जो लगातार गेंद और बल्ले से कहर बरपा रहा है। आखिर कौन है ये युवा खिलाड़ी आइये जानते हैं।
जय शाह ने किया Ravindra Jadeja का रिप्लेसमेंट
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का रिप्लेसमेंट मिल गया। गौरतलब है कि जडेजा एक लंबे समय से अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं। जिसका खामियाजा भारत को एशिय कप और टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार के साथ चुकाना पड़ा है। इसी बीच मुंबई क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाले शम्स मुलानी ने इस धाकड़ गेंदबाज की जगह लेने को तैयार है।
यह हम ऐसे नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात की गवाही उनके मौजूदा आंकड़े दे रहे हैं। मुलानी ने इस साल रणजी ट्रॉफी में अपने गजब के खेल से बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यहीं नहीं उन्होंने इस साल घरेलू क्रिकेट में शतकों का अंबार भी लगा दिया है। यह सीजन मुलानी के लिए बहुत यादगार रहा है। हालांकि, इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी वह मुंबई की टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं करवा सके।
शम्स मुलानी ने बैटिंग और बॉलिंग से मचाई तबाही
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में शम्स मुलानी आग के गोले की तरह गेंदबाजों पर टूट पड़े हैं। वहीं बल्लेबाजी में भी वह बिजली की तरह गेंदबाजों पर गरज रहे हैं। उन्होंने इस साल जिस टीम के विरूध्द अपना मुकाबला खेला है। उस टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी लाईन अप की धज्जियां उड़ा कर रख दी।
उनका खेलने का स्टाइल और गेंदबाजी करने का एक्शन फैंस के साथ-साथ बीसीसीआई को खूब रास आ रहा है। उन्होंने इस साल मुंबई की तरफ से 7 मुकाबलो की 14 पारियों में शानदार औसत के साथ 46 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट और इतनी ही बार उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं उन्होंने बल्ले से इस दौरान एक शतक भी ठोका है।
Ravindra Jadeja का टेस्ट करियर रिकॉर्ड
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadej) इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें हाल ही घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद से वह लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकिं, इस खिलाड़ी की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन फील्डर और ऑलराउंडर में की जाती है।
उन्होंने भारत के लिए अभी तक 60 मैचों की 89 पारियो में 36.7 की शानदार औसत से 2523 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 17 अर्धशतकीय पारी आई है। वहीं गेंदबाजी में इतने मैचों की 114 पारियों में 242 विकेट चटकाए हैं।