W,W,W,W..., मेलबर्न टेस्ट के बीच जडेजा का कमाल, एक-दो नहीं बल्कि झटके इतने विकेट, बल्लेबाज भी मांगने लगे रहम की भीख
Published - 27 Dec 2024, 02:40 AM

मेलबर्न टेस्ट के बीच Jadeja ने विकेटों की लगाई झड़ी
टीम इंडिया इन दिनो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में हो रहा है. वहीं दूसरी ओर भारत में विजय हजारे की ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. वहीं 26 दिसंबर को गुजरात और असम का आमना-समना हुआ. इस मुकाबले में जडेजा (Jadeja) ने कमाल की गेंदबाजी की.
आप कंफ्यूज नहीं होइएगा. क्योंकि, हम यहां भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा नहीं बल्कि उनके नाम राशी प्रियजित सिंग जडेजा (Priyajeet Singh Jadeja) की बात कर रहे हैं जो गुजरात की ओर से खेलते हैं. उन्होंने इस मुकाबले में असम के खिलाफ 5 ओवर्स में 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/26/PEfAwrdx0PcuWSrVvmvZ.png)
प्रियजित सिंग जडेजा शानदार बॉलिंग के दम पर गुजरात ने जीता मैच
विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात और असम का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले को गुजरात की टीम ने बड़ी आसानी से 8 विकेट और 241 शेष गेंद रहते हुए बड़ी आसानी से जीत लिया. बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम गुजरात के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तो की तरह से बिखर गई.त असम ने 75 रनों पर ही ढेर हो गई.
इस दौरान 11 में 9 विकेट तो सिर्फ 2 गेंदबाजों ही चटका दिए. बता दें कि प्रियजित सिंग जडेजा (Priyajeet Singh Jadeja) ने 4 और सीटी गाजा ने 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 9.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. गुजरात की लगातर यह टूर्नामेंट तीसरी जीत है. जबकि असम की 3 मैचों में दूसरी हार है.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/26/F3ieoxQ1UnSiOVyKhJ5A.png)
Tagged:
jadeja assam cricket team Vijay Hazare Trophy