क्रिकेट का महासंग्राम यानी आईपीएल (IPL 2023) कल से दस्तक देने के लिए तैयार है. सीज़न का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. दुनिया की सबसे बड़ी लीग को देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. वहीं क्रिकेट एक्सपर्ट भी अपनी राय रख कर काफी सुर्खियां बिखेर रहे हैं. इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) ने बड़ी भाविष्यवाणी की है और उन्होंने दावा किया है कि साल 2023 में होने वाला आईपीएल (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा और कौन इस खिताब को जीत सकती हैं?
इन 2 टीमों को बताया IPL 2023 की फाइनलिस्ट
दरअसल जैक्स कैलिस ने मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बारे में अपनी भविष्यवाणी की है और आईपीएल शुरू होने से पहले ही बता दिया कि इस साल आईपीएल का खिताब मुंबई या दिल्ली जीत सकती है. सोशल मीडिया पर कैलिस का बयान काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की कमी खलती हुई नज़र आ सकती है. वहीं दिल्ली के हेड केच रिकी पोंटिंग ने माना कि इस बार हमें ऋषभ की कमीं काफी महसूस होगी.
Jacques Kallis prediction for IPL 2023:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 30, 2023
Final - Mumbai Indians Vs Delhi Capitals.
Champions - Delhi Capitals.
पांच बार चैपिंयन बन चुकी है मुंबई
गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीम है. मुंबई ने कुल पांच बार टाइटल को अपने नाम किया है. वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक्स कैलिस ने भी मुंबई का लोहा माना है और अपनी भविष्यवाणी में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को भी शामिल किया है. बहरहाल आने वाले सीज़न में मुंबई क्या कमाल दिखाएगी ये आने वाला समय बताएगा. मुंबई आगामी सीज़न का पहला मैच आरसीबी के साथ खेलने वाली है.
क्या पहला खिताब जीत पाएगी दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स की कमान इस बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं. बता दें कि दिल्ली एक बार भी आईपीएल के टाइटल को अपने नाम नहीं कर पाई है. दिल्ली ने साल 2020 में मुंबई के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन मुंबई ने दिल्ली को बूरी तरह हराया था और खिताबी चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया था. इस सीज़न दिल्ली अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 1 अप्रैल को खेलेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले और मोटी कमाई के लिए जय शाह ने खेला बड़ा दांव, नए स्पॉन्सर का किया ऐलान, करोड़ों में फाइनल हुई डील