IND vs ENG: गंभीर चोट के बाद भी देश की लाज के लिए खेल रहा है ये खिलाड़ी, हर हाल में टीम को जिताना चाहता है टेस्ट
Published - 27 Jan 2024, 07:46 AM
Table of Contents
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडिय में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत ने इंग्लैंड पर दबाव बनाए रखा. हालांकि इस मैच में चोटिल होने के बाद एक खिलाड़ी टीम के लिए खेल रहा है. ये खिलाड़ी हर हाल में अपने देश को मैच जीताना चाहता है. चोटिल होने के बाद ये खिलाड़ी पवेलियन जाने के बजाए मौदान पर संघर्ष कर रहा है.
IND vs ENG सीरीज़ के बीच चोटिल हुआ ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/IND-vs-ENG-46.jpg)
दरअसल इंग्लैंड के मुख्य स्पिन जैक लीच (Jack Leach) इस मैच में दूसरे दिन चोटिल हो गए थे. वे बाउंड्री लाइन पर फिल्डिंग कर रहे थे. इस दौरान वे अपना पैर चोटिल कर बैठे. चोट लगने के बाद वे समय समय पर उपचार के लिए ड्रेसिंग रुम गए, लेकिन उन्होंने अपने आप को मैच से बाहर नहीं किया. जैक लीच इस मैच में इंग्लैंड के नज़रिए से काफी अहम हैं. उन्होंने पहली पारी में 26 ओवर खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया औj अंत तक अपनी टीम के लिए लड़े.
जो रूट ने संभाला मोर्चा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/IND-vs-ENG-48.jpg)
लीच के चोटिल होने के बाद जो रूट ने मोर्चा संभाला. उन्होंने पहले दिन दो बल्लेबाज़ को अपना शिकार बनाया, जिसमें यशस्वी जायसवाल और श्रीकर भरत का अहम विकेट शामिल था. वहीं तीसरे दिन भी रुट ने भारतीय टीम के 2 बल्लेबाज़ों को लगातार पवेलियन लौटा दिया. उन्होने 87 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे रवींद्र जडेजा को आउट किया, जबकि जसप्रीत बुमराह को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
अब तक ऐसा है मैच का हाल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/IND-vs-ENG-49.jpg)
ये भी पढ़ें: नेपाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को 1-1 रन को तरसाया, सांस रोक देने वाले मैच में रौंदा
ये भी पढ़ें: शोएब मलिक ने लगातार 3 नो बॉल करने के लिए बुकि से ली थी ये मोटी रकम, टीम मालिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फोड़ा भांडा
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।