हरभजन सिंह: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1 मई की शाम को खेला गया मैच विवादित बन गया और इसी वजह से सुर्खियों में हैं. मैच के दौरान बैंगलोर के विराट कोहली और लखनऊ के अमित मिश्रा, नवीन उल हक और सबसे आखिर में लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच जमकर कहा सुनी हुई. गंभीर और कोहली (Virat Kohli) की झड़प ने दुनियाभर की मीडिया का जहां ध्यान खींचा वहीं सोशल मीडिया पर ये घटना ट्रेंड करने लगी. अब इस घटना पर पूर्व क्रिकेटर भी अपनी राय दे रहे हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी इस पर अपनी राय दी है.
विराट और गौतम विवाद पर क्या बोले हरभजन सिंह?
हरभजन सिंह ने (Harbhajan Singh) अपने यु ट्यूब चैनल पर कहा, 'विराट कोहली और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच जो कुछ भी हुआ वो क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है. विराट कोहली एक लीजेंड खिलाड़ी हैं और उन्हें इस तरह के मामलों में नहीं पड़ना चाहिए. मुझसे भी एक गलती 2008 में हुई थी जिसके लिए मैं आज तक शर्मिंदा हूँ.'
क्या थी हरभजन सिंह की गलती?
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी जिस गलती का जिक्र किया है वो इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण से संबंधित हैं. IPL 2008 में हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे वहीं पंजाब की तरफ से एस श्रीसंत खेल रहे थे. दोनों टीमों के बीच हुए एक मैच के दौरान हरभजन ने श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. ये घटना भी काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि हरभजन सिंह ने उस घटन के तुरंत बाद श्रीसंत से माफी मांग ली थी और आज दोनों दोस्त हैं लेकिन उस सीजन में हरभजन सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था.
बैंगलोर का गुस्सा लखनऊ में दिखा
दरअसल, बैंगलोर और लखनऊ के बीच मैच के दौरान जो भी विवाद हुआ उसकी जड़ें कहीं न कहीं बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच से संबंधित है. उस मैच में आखिरी गेंद पर जीत के बाद लखनऊ के आवेश खान ने अपना हेलमेट पटका था वहीं गंभीर ने बैंगलोर की जनता को उंगली से चुप रहने का इशारा किया था. विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन सभी हरकतों का जवाब लखनऊ में लखनऊ को दिया जिसने बड़े विवाद का रुप ले लिया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: क्या विराट कोहली ने नवीन उल हक को जूता दिखाया था? वायरल वीडियो में जानें सच्चाई