भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के दिन लंच के समय विराट कोहली (Virat Kohli) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में एक सपोर्ट स्टाफ आकर विराट कोहली (Virat Kohli) को बताता है कि खाना तैयार है. इतना सुनकर विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खुश नजर आए और उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ को भी खाने पर इनवाइट किया. कोहली और राहुल के बातचीत का ये वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
छोले भटूरे नहीं थे - राहुल द्रविड़
कोहली और राहुल के इस वीडियो के बारे में ये खबर फैली थी कि कोहली ने स्पेशली लंच के लिए राम के छोले भटूरे मंगवाए थे. इसलिए जब सपोर्ट स्टाफ ने लंच रेडी होने की बात कही तो कोहली काफी खुश नजर आए. दरअसल दिल्ली के छोले भटूरे काफी फेमस हैं और कोहली भी छोले भटूरे काफी पसंद करते हैं. खासकर, राम के छोले भटूरे. इसलिए अपने फेवरेट शॉप से छोले भटूरे डेलिवर होने की खबर सुनकर कोहली काफी खुश हुए थे.
Virat😂https://t.co/6cvdSHNto8
— Kanav Bali (@Concussion__Sub) February 18, 2023
राहुल द्रविड़ ने उठाया राज से पर्दा
शनिवार से सोशल मीडिया पर ये चर्चा है कि कोहली ने राम के छोले भटूरे मंगवा कर खाए थे. लेकिन भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस राज से पर्दा उठाया है कि उस पैकेट में क्या था. राहुल द्रविड़ ने कहा है कि, विराट कोहली को जो पैकेट डेलिवर हुई थी उसमें छोले भटूरे नहीं बल्कि छोले कुलचे थे. साथ ही द्रविड़ ने ये भी कहा कि मैं 50 साल का हूं और इतना कोलेस्ट्रॉल नहीं संभाल सकता.
खाने पीने के शौकीन हैं कोहली
विराट कोहली दिल्ली से हैं और दिल्ली वालों की तरह ही खाने पीने के खूब शौकीन हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने के कारण उन्होंने ऑयली खाना कम कर दिया है लेकिन अब भी जब मौका मिलता है वे इन लजीज खानों का आनंद लेने से नहीं चुकते. हां ऐसे ऑयली और मसालेदार फूड खाने के बाद कोहली अपनी जिम में ज्यादा पसीने बहाते हैं. ऐसा कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था.