केएल पर गिरी गाज, तो इस मैच विनर की हुई एंट्री, आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए BCCI ने किया 17 सदस्यीय दल का ऐलान

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी गई है. अंतरिम मुख्य चयनकर्ता शिवसुंदर दास की चुनी गई टीम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. हम ये भी कह सकते हैं कि टीम में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है. पहले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने वाले के एल राहुल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव भी टीम में बने हुए हैं जबकि उम्मीद ये जताई जा रही थी कि उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

घटा के एल राहुल का कद

India vs Australia: KL Rahul retained despite below-par run as BCCI announces squad for last two Tests

पिछले दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद ये माना जा रहा था कि शायद के एल राहुल को टीम से बाहर कर किसी और खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. फ्लॉप रहने के बावजूद राहुल टीम में अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रहे हैं हालांकि के एल राहुल का कद घटा दिया गया है. के एल राहुल को टेस्ट में टीम इंडिया की उपकप्तानी से हटा दिया गया है.

उनादकट की वापसी

IND Vs BAN: Manifested My 1st Test Wicket By Visualising It Over 1000 Times, Says Jaydev Unadkat
पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया से रिलीज किए गए जयदेव उनादकट को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में किए उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. उनादकट को टीम में वापस शामिल कर लिया गया है. बता दें कि सौराष्ट्र की कप्तानी करते हुए जयदेव उनादकट ने बंगाल के खिलाफ इडेन गार्डेन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया. उनादकट ने मैच में कुल 9 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

सैमसन, मयंक और सरफराज को मायूसी

Sanju Samson out, Prithvi Shaw called back as India announce squads for T20I and ODI series vs New Zealand

आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा ने संजू सैमसन, मयंक अग्रवाल और सरफराज खान को मायूस कर दिया है. इन तीनों खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि वे टीम में शामिल किए जा सकते हैं क्योंकि इनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन रहा है. सैमसन ने तो हाल में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बुलावे के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा.

भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (C), के एल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, के एस भरत (WK), ईशान किशन(WK), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट