रोहित-द्रविड़ ने कर ली रिंकू सिंह की मेहनत पर पानी फेरने की तैयारी, इस वजह से नहीं खिलाएंगे T20 वर्ल्ड कप 2024
Published - 19 Jan 2024, 06:10 AM

Table of Contents
Rinku Singh: भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2024 से पहले अपनी आखिरी टी-20 सीरीज़ अफगानिस्तान के साथ खेल चुकी है. अब भारत अपना आगामी टी-20 मैच विश्व कप 2024 में खेलेगा. जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए को संयुक्त रूप से दी गई है. भारतीय टीम भी विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को शुरु कर दिया है. मौजूदा समय में रिंकू सिंह टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले बल्लेबाज़ हैं. हालांकि उनको टी-20 विश्व कप 2024 की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
Rinku Singh को मौका मिलना मुश्किल
दरअसल ईशान किशन को हाल ही में टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ कर दिया गया था. हालांकि उनके बाहर होने के बाद अब रिंकू सिंह पर भी खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि ईशान के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा को एक विकेटकीपर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना पड़ेगा. ऐसे में रिंकू की जगह प्लेइंग इलेवन में बनती नज़र नहीं आ रही है.
सलामी जोड़ी के रूप में रोहित और यशस्वी जायसवाल मोर्चा संभाल सकते हैं, जबकि तीन नंबर पर विराट कोहली, 4 नंबर पर सूर्यकुमार यादव, 5वें नबंर जितेश शर्मा या संजू सैमसन मोर्चा संभाल सकते हैं. ऐसे में नंबर 6 पर हार्दिक और 7 पर जडेजा बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. ऐसे में रिंकू को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि वे लोअर मिडिल ऑर्डर मे बल्लेबाज़ी करते हैं और टीम के पास पहले से ही लोअर मिडिल ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. अगर ईशान टीम में शामिल होते हैं तो वे सलामी बल्लेबाज़ की भी भूमिका निभा सकते हैं. इस लिहाज़ से रिंकू की जगह प्लेइंग इलेवन में बन सकती है.
हालिया प्रदर्शन से किया है कमाल
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में हिस्सा लिया था. खास बात ये रही कि वे एक भी बार इस श्रृंखला में आउट नहीं हुए. उन्होंने पहले मैच में 16 रनों की नाबाद पारी खेली, दूसरे मैच में भी उन्होंने नाबाद 9 रन बनाए, जबकि आखिरी मुकाबले में भी उन्होंने मुश्किल परिस्थियों में आकर टीम के लिए नाबाद 69 रन बनाए.
साल 2023 से चर्चाओं में
यह भी पढ़ें:KL Rahul का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें
यह भी पढ़ें: हार्दिक समेत 5 बूढ़े खिलाड़ियों की छुट्टी, तो पंत की वापसी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान