भुवनेश्वर कुमार का हुआ बुरा हाल, बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी मौका देने को नहीं तैयार सेलेक्टर्स

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Bhuvneshwar Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग मास्टर कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हुए कई साल हो गए हैं। उन्होंने 2022 के बाद से ही भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के बल्लेबाजों को अपनी सटीक गेंदबाजी से परेशान करने वाले भुवी आज टीम में अपनी जगह के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पिछले दो सालों से चयनकर्ता भी उन्हें (Bhuvneshwar Kumar) लगातार नजरअंदाज करते नजर आए हैं, जिसकी वजह से उनकी जगह खतरे में आ गई है।

Bhuvneshwar Kumar के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना हुआ मुश्किल 

  • भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार  (Bhuvneshwar Kumar) ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में पहला कदम रखा। अपने डेब्यू मैच में कातिलाना गेंदबाजी कर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
  • पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई और जल्द ही भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए।
  • इस बीच उन्होंने साबित किया कि उनमें नई और पुरानी दोनों गेंदों से विकेट लेने की क्षमता है। भुवी ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया है।

प्रदर्शन में आई थी गिरावट

  • एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार के आंकड़ें कमाल के रहे हैं। उन्होंने इन दोनों फॉर्मेट में कई ऊंची उपलब्धियां हासिल की हैं। विदेशी जमीन पर भी वह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं।
  • लेकिन अब उनके लिए टीम इंडिया में जगह बनाना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है। फॉर्म में गिरावट और चोटों की समस्या उनके करियर में रुकावट साबित हुई।
  • साल 2022 में भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन ने भारतीय चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट को काफी निराश किया। इसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

घरेलू क्रिकेट में भी हुए फ्लॉप

  • भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का घरेलू टूर्नामेंट में भी अच्छा नहीं रहा है। यूपी टी20 लीग 2024 और आईपीएल 2024 में भी वह अपनी गेंदबाजी का जलवा नहीं बिखेर पाए हैं। इसलिए अब उनका टीम में वपसी करना मुश्किल लग रहा है।
  • बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट झटकी है। जबकि 121 वनडे मैच में उनके नाम 141 विकेट दर्ज हैं। 87 टी20 की 86 पारियों में वह 90 विकेट ही ले पाए हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. गेंद नहीं बल्कि दुलीप ट्रॉफी में बल्ले से चमके भुवनेश्वर कुमार, गेंदबाजों के रिमांड लेते खेली 128 रनों की पारी

यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार UP T20 लीग में हुए थे फ्लॉपइस वजह से भुवनेश्वर कुमार को होना पड़ा टीम से बाहर 

indian cricket team bhuvneshwar kumar