19वें ओवर का श्राप ले डूबा इस भारतीय गेंदबाज का करियर, कभी जसप्रीत बुमराह को देता था टक्कर

author-image
Nishant Kumar
New Update
19वें ओवर का श्राप ले डूबा इस भारतीय गेंदबाज का करियर, कभी Jasprit Bumrah को देता था टक्कर

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह भारत के अहम गेंदबाज हैं। मैदान के सामने चाहे कितना भी बड़ा बल्लेबाज क्यों न हो, अगर बुमराह टीम में मौजूद हैं तो बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता। खास तौर पर डेथ और शुरुआती ओवरों में। उनकी तरह ही टीम इंडिया के पास टी20 में एक और धुरंधर गेंदबाज था।

लेकिन डेथ ओवरों में लगातार रन देने की वजह से यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर हो गया। अब हालात ऐसे हैं कि टीम इंडिया में इस गेंदबाज के रास्ते हमेशा के लिए लगभग बंद हो गए हैं। कौन है यह गेंदबाज, आइए आपको बताते हैं

Jasprit Bumrah जैसे इस गेंदबाज का करियर खत्म हुआ खत्म

  • आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार टी20 क्रिकेट में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ खेलते थे।
  • भुवी की खासियत यह थी कि वह टी20 में शुरुआती ओवरों में ही विकेट चटका लेते थे। वह आखिरी ओवरों में रन रोकने में भी असफल रहे।
  • इसके अलावा उनकी खासियत गेंद को दोनों दिशाओं में हवा में लहराना था। अक्सर ऐसा करना गेंदबाजों के लिए मुश्किल होता हैं।
  • लेकिन भुवी के लिए यह दाएं हाथ का खेल है। यही वजह थी कि बल्लेबाजों के लिए उनकी रिवर्स गेंदों को पढ़ना मुश्किल हो जाता था।

भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन में गिरावट

  • लेकिन धीरे-धीरे भुवी के प्रदर्शन में गिरावट आई। 2022 में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिखा। उन्होंने अपनी गेंदबाजी में जरूरत से ज्यादा रन देने शुरू कर दिए।
  • डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी काफी उजागर हुई। खासकर 19वें ओवर में उन्होंने जरूरत से ज्यादा रन देने शुरू कर दिए, जिससे दूसरे गेंदबाजों पर दबाव आने लगा।
  • फिर टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें मुख्य गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिली, जब जसप्रीत बुमराह( Jasprit Bumrah) चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर थे। तब भुवी का चयन हुआ।
  • लेकिन उनका प्रदर्शन खराब ही देखने को मिला।

ऐसा रहा भुवि का अब तक का करियर

  • नतीजा यह रहा कि भारत को टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा। भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा।
  • भुवनेश्वर कुमार के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक देश के लिए कुल 229 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
  • इस बीच उन्हें 243 पारियों में 294 सफलताएं मिली हैं। टेस्ट क्रिकेट में भुवनेश्वर के नाम 63, वनडे में 141 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 90 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : कोच बनते ही दिग्गज ने रोहित-विराट समेत सभी बल्लेबाजों की खोली पोल, बताया क्या है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी

jasprit bumrah bhuvneshwar kumar