ISPL: भारत में क्रिकेट का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोलता है। चाहे बात टीम इंडिया की हो या फिर इंडियन प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी टीम की प्रशंसक हर बार अपनी पसंदीदा टीम का हौसला बढ़ाने के लिए भारी संख्या में मैदान पर पहुंचते हैं। इसी बीच अब भारत में क्रिकेट के एक और प्रारूप ने दस्तक दे दी है जो कि इस खेल में एक नई क्रांति लाने का कार्य करेगा। हम बात कर रहे हैं इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) यानी ISPL की, जिसने गली क्रिकेट के पेशेवर खिलाड़ियों को अपनी क्रिकेट की प्रतिभा बड़े मंच पर दिखाने का सुनहरा मौका दिया है। साथ ही इस खेल से खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश भी हो रही है।
इस खेल को मिल रहा सितारों का समर्थन
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) यानी ISPL लीग की शुरुआत 2021 हुई थी। उस समय भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई के धारावी में एक टैलेंट हंट के रूप में इसकी शुरुआत की गई थी। इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का भी इस लीग को बखूबी साथ मिला और इसको उन्होंने और आगे बढ़ाया। वहीं, इस लीग को बढ़ावा देने के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तत्कालीन कोषाध्यक्ष आशीष शेलार का भी पूरा समर्थन मिला।
वहीं, टीम इंडिया के मुख्य कोच रह चुके रवि शास्त्री को इस लीग का मेंटर घोषित किया गया था। बता दें कि इस लीग में कुल 6 टीमें भाग लेती हैं जिसमें माजी मुंबई, बेंगलुरु स्ट्राइकर्स, श्रीनगर के वीर, चेन्नई सिंघम्स, फाल्सन राइजर्स हैदराबाद और टाइगर्स ऑफ कोलकाता की टीमें शामिल हैं। जबकि इस लीग के पहले सीजन की शुरुआत मार्च 2024 में मुंबई के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में हुई थी। खास बात यह है कि उस समय इस लीग को कुल 11 मिलियन दर्शकों और 5 लाख से अधिक प्रशंसकों का सपोर्ट स्टेडियम में मिला था।
खिलाड़ियों को मिलते हैं लाखों रुपए
एक समय था जब सिर्फ प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों पर ही पैसों की बारिश हुआ करती थी। मगर अब टेनिस क्रिकेट (ISPL) भी भारत में अपनी लोकप्रियता दर्ज करवा रहा है। इस लीग ने कई खिलाड़ियों को एक अलग ही पहचान दी है, जिसमें कृष्णा सातपुते नाम के खिलाड़ी भी हैं जिन्हें टेनिस बॉल क्रिकेट का भगवान माना जाता है।
कृष्णा सातपुते के ISPL के ऑक्शन में फाल्सन राइजर्स हैदराबाद ने 8.5 लाख रुपए की कीमत में खरीदा था। जबकि कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्हें इस लीग की मदद से आईपीएल में जुड़ने का मौका भी मिला है। ऐसे ही एक गेंदबाज 26 वर्षींय अभिषेक कुमार दलहोर हैं। हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक वर्तमान समय में कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे में बतौन नेट गेंदबाज अपनी सेवाएं दे रहे हैं।