भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को आज के दौर में लोग अपना आदर्श मानते हैं और उनकी तरह बनने की कोशिश करते हैं. हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे क्रिकेटर इसका बड़ा उदाहरण हैं जो अपनी सफलता का श्रेय अक्सर माही को देते हैं और उन्हें महान दर्जा देते हैं. देश के ही नहीं बल्कि विदेशी टीम के भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अपनी सफलता में कैप्टन कूल का हाथ मानते हैं. लेकिन, कुछ भारतीय दिग्गजों के निशाने पर भी एमएस धोनी रहे हैं. इसी बीच CSK के पूर्व तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey) ने भी उन पर (MS Dhoni) गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं.
ईश्वर पांडे ने संन्यास लेने के बाद दिग्गज क्रिकेटर पर लगाए गंभीर आरोप
दरअसल लंबे अरसे बाद ईश्वर पांडे ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जो शायद सीएसके और माही के चाहने वालों को पसंद न आए. ईश्वर पांडे के मानना है कि यदि धोनी ने उन पर थोड़ा और विश्वास दिखाया होता या उन्हें कुछ और मौके दिए होते तो उनका करियर कुछ और ही होता. सोमवार, यानी 12 सितंबर की बात है जब उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
अब रिटायरमेंट के बाद ईश्वर पांडे का दुख छलक पड़ा है और उन्हें धोनी (MS Dhoni) की ओर से न दिए गए मौकों का खासा मलाल है. इसका अंदाजा उनके हालिया बयान से लगाया जा सकता है.
अगर मुझे मौका दिया जाता तो मेरा करियर अलग होता
हाल ही में दैनिक जागरण के हवाले से ईश्वर पांडे ने बात करते हुए कहा,
'धोनी (MS Dhoni) ने अगर मुझे मौका दिया होता तो मेरा करियर अलग होता और निश्चित रूप से ऐसा होता. तब मैं 23-24 साल का था और मेरी फिटनेस भी काफी अच्छी थी. अगर धोनी भाई ने मुझे मौका दिया होता तो मैं देश के लिए अच्छा करता, मेरा करियर वाकई मौजूदा समय में अलग तरीके से जाना जाता.'
हालांकि बात करें ईश्वर पांडे की तो महज 33 साल की उम्र में क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया. उन्होंने आईपीएल में भी अपना हाथ आजमाया था और 25 मैच खेलते हुए कुल 18 विकेट झटके थे.
इसके साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेहतरीन रिकॉर्ड था. कुल 75 मैचों में गेंदबाजी करते हुए ईश्वर ने कुल 263 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने अपने प्राइम टाइम में लाजवाब गेंदबाजी की थी. दिलचस्प बात तो ये थी कि धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की ओर से खेले मोहित शर्मा, मुरली विजय, एस बद्रीनाथ जैसे कई खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की टिकट कटवाई थी. शायद यही वजह है कि ईश्वर पांडे को भी यही मलाल रह गया.