WTC फाइनल में लगी इशांत शर्मा की चोट की हुई सर्जरी, आए हैं टांके, फोटो हुई तेजी से वायरल

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेले गए WTC फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मैच रिजर्व डे तक जा पहुंचा था, जिससे विजेता टीम मिली। मगर मैच के छठे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की उंगली में चोट आ गई थी। उनकी चोट की सर्जरी हुई है और कई टांके भी आए हैं और अभी भी उनकी उंगली पर पट्टी बंधी हुई है।

Ishant Sharma की चोट पर आए टांके

ishant sharma

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान Ishant Sharma जब गेंदबाजी कर रहे थे, तभी अपनी ही गेंद को पकड़ने का प्रयास करते हुए इशांत को चोट लग गई थी। चोट लगते ही उनकी उंगली से खून निकलने लग गया था और ज्‍यादा खून बहने के कारण उन्‍हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को इशांत की चोट के बारे में बताया कि उनके दाएं हाथ के मध्यम और चौथी उंगली में कई टांके लगे हैं। हालांकि चोट ज्‍यादा गंभीर नहीं है। इशांत के टांके अगले 10 दिन में खुल जाएंगे। इसलिए कहना गलत नहीं होगा की इशांत, भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में उपलब्ध हो सकेंगे। बता दें, 43वां ओवर लेकर आए इशांत शर्मा की दूसरी गेंद पर चोटिल हो गए थे, तो उनके ओवर की बची हुए 4 गेंदें जसप्रीत बुमराह ने डाली थीं।

इशांत ने चटकाए थे 3 विकेट

Ishant Sharma-virat

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज Ishant Sharma ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम की मैच में वापसी कराने में अहम भूमिका मिलाई थी क्योंकि भारत पहली पारी में सिर्फ 217 रन ही बना सकी थी। हालांकि दूसरी पारी में भारत जब 170 पर ऑलआउट हो गया और कीवी टीम के सामने जीत के लिए 139 रनों का मामूली लक्ष्य था, तब भारत का कोई भी तेज गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल सका।

हालांकि रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट चटकाए थे, मगर उसका कोई फायदा नहीं निकल सका और न्यजीलैंड ने 8 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए खिताबी जीत अपने नाम कर ली थी। बताते चलें, भारतीय खिलाड़ी अब अगले 20 दिनों के लिए भारतीय खिलाड़ी छुट्टी पर हैं और वह लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं।

इशांत शर्मा टीम इंडिया भारत बनाम न्यूजीलैंड