संन्यास की उम्र में टीम इंडिया में वापसी करने आ रहा है ये खिलाड़ी, फिटनेस में विराट कोहली को छोड़ा पीछे

author-image
Nishant Kumar
New Update
संन्यास की उम्र में Team India में वापसी करने आ रहा है ये खिलाड़ी, फिटनेस में विराट कोहली को छोड़ा पीछे

Team India: टीम इंडिया में कई खिलाड़ी आए और गए. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई. वही कुछ खिलाड़ी तो एक या दो मैच खेलकर ही टीम से बाहर हो गए. इस दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कॉम्बिनेशन के कारण टीम में जगह नहीं बना सके. इनमें से कई खिलाड़ियों ने संन्यास भी ले लिया. लेकिन कुछ खिलाड़ी अब भी बिना हिम्मत हारे टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया (Team India) का एक ऐसा सीनियर खिलाड़ी सामने आया है.

इशांत शर्मा Team India में वापसी के लिए तैयार हैं

Ishant Sharma (2)

दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ईशान शर्मा हैं. इशांत शर्मा टीम इंडिया (Team India) के शानदार तेज गेंदबाज रहे हैं. हालांकि, अपनी खराब फिटनेस के कारण वह टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं। इशांत ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान पर जरूर उतरे, लेकिन टीम में उनकी वापसी नहीं हो सकी. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी है. इस बात का अंदाजा उनके द्वारा हाल ही में शेयर किए गए वीडियो से लगाया जा सकता है.

जिम में पसीना बहा रहे हैं

 Ishant Sharma, Team India

इशांत शर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जिम जमकर पसीना बहा रहे हैं. साथ ही गेंदबाजी का अभ्यास भी कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बेहद इंटेंस लुक में प्रैक्टिस कर रहे हैं. वह कितनी शानदार तैयारी कर रहे हैं, यह देखने के लिए नीचे वीडियो देखा जा सकता है. इसका अंदाजा गेंदबाज के इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. टीम इंडिया में वापसी के लिए कितनी तैयारी कर रहे हैं इशांत शर्म .

यहां वीडियो देखें

इशांत शर्मा ने 100 मैच खेले

इशांत शर्मा भारत (Team India) के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3.15 की इकॉनमी रेट से 315 विकेट लिए हैं. सिर्फ टेस्ट ही नहीं, उन्होंने भारत के लिए 80 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 115 जबकि टी20 में 8 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें : “ये अंबानी कोटे से चुना गया है”, एशिया कप 2023 में तिलक वर्मा का चयन होने पर भड़के फैंस, रोहित शर्मा पर लगाए भेदभाव के आरोप

team india ishant sharma