पूरे दिन में फेंके 9 ओवर, झटका सिर्फ 1 विकेट, अब तो खत्म ही लग रहा है Ishant Sharma का करियर !

author-image
Mohit Kumar
New Update
WTC Final 2021 में ये 3 खिलाड़ी थी Team India का हिस्सा, लेकिन अब नहीं है कोई नामोनिशान

Ranji Trophy 2022: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) मौजूदा समय में अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहें हैं। लंबे समय से टेस्ट फॉर्मैट में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी इकाई का अहम हिस्सा रहे इशांत का करियर अब ढलान पर है। श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इस खिलाड़ी का चयन टीम इंडिया के लिए नहीं किया गया है, अब रणजी ट्रॉफी 2022 में भी इशांत का प्रदर्शन फीका ही नजर आ रहा है।

Ishant Sharma नहीं दिखे लय में

publive-image

रणजी ट्रॉफी 2022 में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) दिल्ली की टीम की ओर से खेलते हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में इशांत टीम का हिस्सा नहीं हो पाए थे। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने दिल्ली की ओर से मैच खेला। लेकिन दिल्ली बनाम झारखंड के इस मुकाबले में इशांत बिल्कुल रंग में नजर नहीं आए हैं।

हालांकि इशांत (Ishant Sharma) ने झारखंड की पारी की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी की थी। अपने पहले स्पेल में उन्होंने 1 विकेट हासिल करने में कामयाबी मिली थी। लेकिंन इसके बाद इशांत की गेंदबाजी पूरी तरह बेअसर नजर आई। उन्होंने दिन का खेल खत्म होते 9 ओवर डाले, जिसमें इशांत ने 29 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया।

पहली पारी में कप्तान ने नहीं जताया भरोसा

publive-image

पहली पारी में भी दिल्ली टीम के कप्तान ने इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की गेंदबाजी पर भरोसा नहीं जताया था। झारखंड की पहली पारी में इशांत को कप्तान ने सिर्फ 4 ओवर करवाए, जिसमें उन्होंने 14 रन खर्चे और एक भी विकेट नहीं लिया। दिल्ली की टीम भी अपने खिलाड़ियों के इस साधारण प्रदर्शन के कारण रणजी ट्रॉफी 2022 से बाहर होने की स्थिति पैदा हो गई है।

Ishant Sharma का करियर खत्म?

Ishant Sharma Ranji Update

वहीं अगर बात की जाए इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के इंटरनेशनल करियर की तो इस दिग्गज खिलाड़ी का 15 साल लंबा करियर अब खत्म होने की कगार पर है। साल 2007 में डैब्यू करने वाले इशांत शर्मा ने लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में टीम इंडिया से पहले ही बाहर थे। अब क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में भी इशांत का करियर लगभग खत्म माना जा रहा है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल नवंबर के महीने में खेला था।

इसके बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैच खेले थे, इशांत इस टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद अब भारत बनाम श्रीलंका 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में इशांत शर्मा को टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 105 मैचों में 311 विकेट हासिल किए हैं।

Ranji Trophy 2022 delhi vs jharkhand