IPL 2022: इशांत शर्मा के मेगा ऑक्शन में ना बिकने के पीछे है बड़ी वजह, खुद उनके कोच ने उठाया पर्दा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ishant Sharma

Ishant Sharma Career: साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में भी किसी टीम की पसंद ना बनने वाले ईशांत शर्मा इस साल भी अनसोल्ड रह गए। IPL 2022 मेगा ऑक्शन में भी किसी टीम ने Ishant Sharma में अपनी दिलचस्पी नही दिखाई। बता दें कि कपिल देव के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज Ishant Sharma हैं। इसको लेकर जब ईशांत शर्मा से सवाल किए गए तो उनके कोच ने इसका जवाब दिया।

आईपीएल में टीमों की अनदेखी से नही पड़ता फर्क: कोच श्रवण कुमार

Ishant Sharma

साउथ अफ़्रीका के दौरे में ईशांत शर्मा एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो पाए थे। उसके बाद आईपीएल 2022 में टीमों की पसंद ना बनने के कारण वह इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएँगे। जब ईशांत शर्मा की अनदेखी पर सवाल किए गए तो ईशांत शर्मा के बचपन के कोच श्रवण कुमार का कहना है कि IPL ऑक्शन में टीमों की अनदेखी से उनके टेस्ट करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने में कहा कि ईशांत अभी 3 साल तक खेल सकते हैं। अब भी उनकी बॉलिंग स्पीड 140 किमी/घंटा से ज्यादा है। ऐसे में आईपीएल में नहीं बिकने से अभी उनका करियर खत्म नहीं होने वाला है। साथ ही कोच ने कहा कि,

“टी-20 में टीमों का फोकस ऑलराउंडर पर ज्यादा होता है। इस फॉर्मेट में टीमें चाहती हैं कि उनके पास ऐसे गेंदबाज हों जो गेंदबाजी के साथ टीम के लिए तेजी से रन भी बना सकें। वहीं, टीमों का फोकस अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों पर भी ज्यादा होता है, क्योंकि उनकी बेस प्राइस भी कम होती है, दूसरी ओर वह ज्यादा फिट भी होते हैं।”

आईपीएल में 93 विकेट अपने नाम कर चुके हैं Ishant Sharma

Ishant Sharma

Ishant Sharma ने 2008 से 2021 के बीच खेले 94 मैचों में 37.02 की औसत से 73 विकेट लिए हैं। ईशांत ने सबसे ज्यादा विकेट 2013 में लिए थे। उन्होंने इस सीजन 16 मैचों में 15 विकेट झटके थे। 2019 में IPL में वापसी करते हुए इशांत के खाते में 13 मैचों में 13 विकेट आए थे। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए इशांत 3 मैचों में केवल 1 विकेट ले पाए थे। वहीं, अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो इशांत ने 80 वनडे में 5.73 की इकोनॉमी रेट से 115 विकेट अपने नाम किए हैं।

bcci team india ishant sharma IPL 2022