फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 के बीच ये भारतीय खिलाड़ी बना पिता, घर आई नन्ही परी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, World Cup 2023 के बीच ये भारतीय खिलाड़ी बना पिता, घर आई नन्ही परी

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का घमासान जा रही है. भारतीय टीम भी मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक खेले गए सात मैच में भारतीय टीम ने अपना जलवा बिखेरा है और सभी मैच को अपने नाम किया है. टीम इंडिया का आगामी मैच 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी पिता बन गए है. उनके यहां नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है.

World Cup 2023 के बीच आई खुशखबरी

Ishant Sharma

भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए नहीं चुना गया. हालांकि इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहते हैं. क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं ईशांत शर्मा के घर नन्हा मेहमान आया है. उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर इशांत शर्मा को उनके फैंस ढेर सारी बधाई देते हुए भी नजर आ रहे हैं. विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के दौरान ईशांत शर्मा के लिए यह बहुत बड़ी खुशी है.

साल 2016 में रचाई थी शादी

publive-image

ईशांत शर्मा और प्रतिमा सिंह ने साल 2016 में शादी रचाई थी. दोनों ने लव मैरिज शादी की थी. शादी के 6 साल बाद दोनों के यहां नन्हा मेहमान आया है. कुछ दिन पहले ईशान ने सोशल मीडिया अकाउंट से बेबी शावर की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ केक काटते हुए नज़र आ रहे थे. हालांकि अब इशांत का इंतजार खत्म हो चुका है और अब वह पिता बन चुके हैं.

ईशांत शर्मा का करियर

Ishant Sharma (1)भारत के लिए ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 25 नवंबर साल 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. भारत के लिए उन्होंने 105 टेस्ट मुकाबले में 311 विकेट अपने नाम किया है, जबकि 80 वनडे मैच खेलते हुए तेज गेंदबाज ने 115 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है .इसके अलावा 14 टी-20 मैच में ईशांत ने 8 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की कमजोर प्लेइंग 11, रोहित-कोहली और बुमराह हुए बाहर, तो द्रविड़ का चेला बना कप्तान

ishant sharma World Cup 2023