Shubman Gill: भारत में 22 मार्च से क्रिकेट का त्योहार माने जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की शुरुआत होगी। नए सीजन का पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं, इस साल भारतीय टीम के वनडे उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते दिखाई देंगे, लेकिन उनकी टीम के दो बुजुर्ग खिलाड़ी उनकी कप्तानी पर धब्बा लगाने को तैयार बैठे हैं। अमूमन जिस उम्र में खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह देता है उस उम्र में वह युवाओं के साथ आईपीएल खेलते दिखाई देंगे।
जयंत यादव करेंगे गुजरात का प्रतिनिधित्व
भारत के लिए 6 टेस्ट और 2 वनडे खेल चुके जयंत यादव को गुजरात टाइटंस ने 75 लाख रुपए में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जयंत यादव इस साल गुजरात टाइटंस के लिए खेलते दिखाई देंगे। 35 साल के जयंत को भारतीय टीम टीम में भले ही मौके मिलना बंद हो गए हैं, लेकिन आईपीएल में अभी भी फ्रेंचाइजी उनपर दांव लगाने से बिल्कुल नहीं कतरा रही है।
जयंत ने हरियाणा की ओर से रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 8 मैच की 13 पारियों में 27.78 की औसत से 28 विकेट हासिल किए थे तो 8 मैच की 11 पारियों में उन्होंने 22.30 की साधारण औसत से सिर्फ 223 रन बनाए थे, जिसमें एक पचासा शामिल था। इस खिलाड़ी ने साल 2023 के बाद से एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है। इस साल जयंत यादव शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में खेलते दिखाई देंगे।
ईशांत शर्मा भी नहीं आ रहे बाज
भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 36 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी तक वह ना सिर्फ आईपीएल बल्कि घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते रहते हैं। ईशांत को गुजरात टाइटंस में लेने की सबसे बड़ी वजह हेड कोच आशीष नेहरा को माना जा रहा है जो ईशांत के साथ भारत के लिए कई मुकाबले खेल चुके हैं। ईशांत शर्मा ने दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली के लिए पांच मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान उनका इकॉनमी 3.49 का रहा था। वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में ईशांत ने 7 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 10 विकेट हासिल किए थे और सिर्फ 7.16 की इकॉनमी से रन लुटाए थे।
यही कारण है कि गुजरात ने 36 साल के इस खिलाड़ी पर 75 लाख रुपए में दांव लगाया है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में ईशांत किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं। वह अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करके गुजरात को दूसरा खिताब जिताने में सफल रहते हैं या फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में धब्बा लगाते हैं।