Kavya Maran: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च को गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच घमासान मुकाबले से होगी। जहां एक टीम अपने खिताब की रक्षा करती दिखाई देगी, तो दूसरी तरफ आरसीबी 17 संस्करण से खिताब के सूखे को 18वें संस्करण में समाप्त करना चाहेगी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें भी इस बार खिताब जीतने पर होगी, जिससे वह आईपीएल 2024 के फाइनल में चूक गई थी। वहीं, काव्या मारन (Kavya Maran) इस सीजन एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में वापसी करवाने का जिम्मा भी उठाया है। उन्होंने इस खिलाड़ी कर करोड़ों रुपए खर्च कर खुद को साबित करने का मौका दिया है।
Kavya Maran देंगी मौका!
आईपीएल में छोटे कद से बड़ा धमाका करने वाले ईशान किशन इस साल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा होंगे। पिछले साल आयोजित हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में काव्या मारन (Kavya Maran) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 11.25 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, ईशान को खरीदने के लिए उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें भी पीछे पड़ी थीं, लेकिन वह काव्या मारन के 11.25 करोड़ की बोली के आगे नहीं जा सकी।
जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ईशान किशन पर बोली पर बोली लगा रही थीं उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह किसी भी कीमत पर इस युवा खिलाड़ी को खरीदा चाह रही हैं। वहीं, उम्मीद की जा रही है कि ईशान किशन सनराइजर्स के लिए इस साल मध्यक्रम में सभी मुकाबले खेलते दिखाई देंगे और इस दौरान अगर वह बल्ले से तूफानी पारियां खेलने में सफल रहते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है।
टीम इंडिया में करेंगे वापसी!
ईशान किशन के लिए बीते कुछ वर्ष कुछ खास नहीं रहे हैं। दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरा शुरू होने से वह वह स्वदेश लौट आए थे। बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया था और ईशान किशन को घरेलू प्रतियोगिताएं खेलनी की सलाह दी गई थी, लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने इस पर अमल नहीं किया, जिसके चलते उन्हें फरवरी 2024 में जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बीसीसीआई ने बाहर कर दिया था।
इसके बावजूद उन्होंने घरेलू मुकाबलों से दूरी बनाकर आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरू कर दी थीं और यहीं से बीसीसीआई और ईशान किशन के बीच दूरियां बढ़ने लगी थीं। हालांकि, ईशान ने इसके बाद घरेलू मुकाबले खेले और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था और अगर वह इस साल आईपीएल 2025 में भी धमाकेदार पारियां खेलने में सफल रहते हैं तो फिर उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदें काफी हद तक बढ़ जाएंगी।