W,W,W,W,W... पंजाब किंग्स से रिलीज हुए तूफ़ानी गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, अपनी रफ्तार से उत्तरप्रदेश की टीम को उड़ाया

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ishan Porel - Ranji Trophy 2022-23

Ranji Trophy: आज यानि 13 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन की शुरुआत हो चुकी है। जहां एक साथ 36 टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में है। भारत के सभी युवा खिलाड़ी अपना पराक्रम प्रदर्शित कर रहे हैं। बंगाल की टीम उत्तरप्रदेश के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल रही है, जहां उन्होंने घातक गेंदबाजी से यूपी के छक्के छुड़ा रखे हैं। जिसमें सबसे अहम भूमिका एक ऐसे खिलाड़ी की रही है जिसे आईपीएल की पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है।

Ishan Porel ने उत्तरप्रदेश के खिलाफ बरपाया कहर

How 'Ishan Porel, medium-fast' became 'Ishan Porel, fast'

दरअसल, बंगाल ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद उत्तरप्रदेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्योय दिया था। कप्तान मनोज तिवारी का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ, क्योंकि बिना कोई रन स्कोर बोर्ड पर लगाए यूपी ने अपने 2 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था। माधव कौशिक और अनांजेया सूर्यवंशी शून्य पर ही पवेलियन की राह लौट गए।

हालांकि इसके बाद प्रियम गर्ग और कप्तान करन शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन ईशान पोरेल (Ishan Porel) ने अटैक में आते ही दोनों बल्लेबाजों को चलता कर दिया। यहां से विकेटों का पतन जो शुरू हुआ तो रुकने का नाम नहीं लिया, महज 198 के संयुक्त स्कोर पर पूरी यूपी की टीम ढेर हो गई। दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान सबसे ज्यादा 5 विकेट ईशान पोरेल (Ishan Porel) के हाथों मे आई है।

यह भी पढ़ें - रमीज राजा की इस शर्मनाक हरकत से पाकिस्तान की सरेआम हुई बेइज्जती, ICC ने पाक टीम पर भी लिया कड़ा एक्शन

पंजाब किंग्स ने इस साल Ishan Porel को किया रिलीज

He is the No. 1 batsman in all three formats': Punjab Kings youngster Ishan Porel targets 'dream wicket' of Virat Kohli | Cricket - Hindustan Times

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशान पोरेल (Ishan Porel) को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में 25 लाख रुपये की रकम देकर अपने साथ जोड़ा था। बीते 3 साल से वह फ्रेंचाईजी के साथ बने हुए थे, हालांकि अब 16वें सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया है। लीग में अबतक इस खिलाड़ी को एक ही मैच खेलने का मौका मिला है।

साल 2021 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकलौता मैच खेला था। जिसमें उन्होंने 1 विकेट लेकर 39 रन खर्च कर दिए थे। आईपीएल में भले ही ईशान प्रभावित नहीं कर पाए हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े शानदार है।

यह भी पढ़ें - रणजी ट्रॉफी में Sanju Samson का धमाल, छक्के-चौकों की बरसात कर झारखंड के खिलाफ जड़ी तूफ़ानी फिफ्टी

PUNJAB KINGS ishan porel Ranji Trophy 2022 IPL 2023