New Update
अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)को भारतीय टीम में पर्याप्त मौका नहीं मिल सका था. वे एक सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में नज़र आते तो दूसरी सीरीज़ में उनका पत्ता टीम से साफ हो जाता था. लगातार मिडिल ऑर्डर में रन बनाने के बाद भी रायडू को विश्व कप 2019 में खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि भारतीय टीम में एक और ऐसा खिलाड़ी है, जो रायडू की राह पर निकल पड़ा है. इस खिलाड़ी ने कप्तान और कोच की बात नहीं मानी, जिसकी वजह से इस खिलाड़ी को बाहर होना पड़ा.
Ambati Rayudu की राह पर ये खिलाड़ी
- साल 2023 में अंबाती रायडू (Ambati Rayudu)ने आईपीएल सहित इंटरनेशल क्रिकेट से संन्या ले लिया. मौजूदा समय में वो कॉमेंट्री करते हैं. वहीं दूसरी ओर भारत के सलामी बल्लेबाज़ ईशान किशन का हाल भी कुछ रायडू ही जैसा है.
- उन्हें भी भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ कर दिया गया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने भी साल 2024 में उन्हें केंद्रीय अनुंबध से बाहर कर दिया था. फिलहाल उनका भारतीय टीम में वापसी का रास्ता दूर-दूर तक नज़र नहीं आता है.
कोच और कप्तान की नहीं मानी बात
- दरअसल दिसंबर 2023 में ईशान किशन (Ishan Kishan)को साउथ अफ्रीका दौरे पर भेजा गया था. उन्होंने मेंटल फटीग का हवाला देते हुए अपना नाम वापिस ले लिया और साउथ अफ्रीका से भारत लौट गए.
- इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज़ के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए उन्हें घरेलू क्रिकेट में अपनी उपलब्धता को स्पष्ट करने को कहा. ईशान ने द्रविड़ की बात को मानने से मना कर दिया और उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया.
- ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ही बाहर कर दिया. अब ईशान को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- भारतीय टीम से दूर होने के बाद ईशान ने आईपीएल 2024 में भाग लिया. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से बड़ी पारियां नहीं निकली.
- उन्होंने खेले गए 14 मैच में 22.86 की औसत के साथ 320 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने केवल 1 अर्धशतक अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: ईशान किशन का करियर खत्म करने की अजीत अगरकर ने खाई कसम, इस ओपनर के बाहर होने पर भी नहीं दिया मौका