टीम इंडिया से अचानक बाहर हुए ईशान किशन, रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन को स्क्वॉड में मिली एंट्री

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ishan Kishan will be out of Ireland tour Sanju Samson will replace

Ishan Kishan: टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद आयरलैंड का दौरा करने वाली है, जहां पर भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि आयरलैंड के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. हालांकि बोर्ड भी आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय दल में शामिल कर सकती है. इस सीरीज़ में ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह रोहित शर्मा के दुशमन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

Ishan Kishan की अचानक टीम से हुई छुट्टी

Ishan Kishan

टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेल रही है. पहले मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan)ने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया. हालांकि आयरलैंड के खिलाफ ईशान किशन को रेस्ट दिया जा सकता है. सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2023 को ध्यान में रखते हुए ईशान किशन को आयरलैंड दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि ईशान किशन की जगह आयरलैंड सीरीज़ के लिए किस विकेटकीपर बल्लेबाज़ को शामिल किया जा सकता है?

संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

Sanju Samson

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन इन दिनों टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. ऐसे में सामने आई नई रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड दौरे के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan)की जगह संजू सैमसन को बड़ा मौका मिलने की उम्मीद है. आयरलैंड दौरे के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson)को मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में चुना जा सकता है. बताते चलें कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैच की सीरीज़ का आगाज़ 18 अगस्त से होगा, वहीं इस सीरीज़ का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अभी तक आयरलैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा नहीं की है.

कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल 2023

Sanju Samson

आईपीएल 2023 में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने बल्ले से खूब रन बनाया था. उन्होंने इस सीज़न सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए 16 मैच में 30.27 की औसत के साथ 454 रन बनाए थे. इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने 27 टी-20 खेलते हुए 25.12 की औसत के साथ 653 रन बनाए हैं. वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस बार आईपीएल में 30.17 की औसत के साथ 362 रन बनाए हैं. इसके अलावा भारत के लिए उन्होंने 17 टी-20 मैच में 20.06 की औसत के साथ 301 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Rohit Sharma Sanju Samson ISHAN KISHAN asia cup 2023 IRE vs IND 2023