श्रीलंका और भारत के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहले मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम में दो खिलाड़ियों Ishan Kishan और सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू किया है। इससे पहले इन दोनों ही खिलाड़ियो को एक साथ ही T20I कैप मिली थी। जहां दोनों ही खिला़ड़ियों ने शानदार किया, जिसका परिणाम ये है कि अब दोनों ही खिलाड़ियों को वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू कैप मिल गई है।
इंग्लैंड सीरीज में T20I में किया था डेब्यू
BIG DAY for @surya_14kumar & @ishankishan51 who are all set for their T20I debuts 😎😎
What a moment for these two 🧢💙 #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳#INDvENG @Paytm pic.twitter.com/cFVVxDgvIO
— BCCI (@BCCI) March 14, 2021
इंग्लैंड के साथ खेली गई घरेलू T20I सीरीज में ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव को एक साथ ही डेब्यू कैप मिली थी। दोनों को पहले मैच में डेब्यू करने का मौका मिला था। लेकिन उस मैच में Ishan Kishan को बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, लेकिन SKY को एक्शन दिखाने का मौका नहीं मिल सका था। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए थे।
हालांकि उसके बाद अगले मैच में सूर्या को बल्ले से एक्शन दिखाने का मौका मिला, तो उन्होंने भी मौके पर चौका लगाया। सूर्या ने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी और 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
वनडे में मिला डेब्यू का मौका
T20I क्रिकेट में डेब्यू कर सभी को प्रभावित करने वाले Ishan Kishan व सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे पर टीम में चुना गया। इसके बाद उन दोनों को एक बार फिर एक साथ ही वनडे सीरीज के पहले मैच में ODI डेब्यू कैप मिली है। यकीनन ये इन दोनों ही खिलाड़ियों के लिए काफी बड़ा दिन है।
बताते चलें, माना जा रहा था कि वनडे मैच में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को मौका मिलेगा और उनका वनडे डेब्यू का इंतजार खत्म हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि सैमसन को स्ट्रेन की समस्या हो गई और वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। परिणामस्वरूप Ishan Kishan को डेब्यू कैप मिली है।
T20 विश्व कप के लिहाज से अहम प्रदर्शन
श्रीलंका सीरीज पर खेले जाने वाले मुकाबलों में जिस भी खिलाड़ी को मौका मिलेगा, वह इसे जरुर भुनाना चाहेंगे। दरअसल, बात कुछ ऐसी है कि यहां से टी20 विश्व कप का सफर भी तय करना है। यकीनन यहां यदि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते हैं, तो उन्हें आगामी मेगा इवेंट में खेलने का मौका मिल सकता है। बता दें, सूर्यकुमार यादव पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि वह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और टीम टी20 विश्व कप में जगह बना सकते हैं।