रणजी ट्रॉफी 2024 ना खेलने की सजा भुगत रहे हैं टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी, नहीं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा रहे होते धमाल

Team India: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से जीत ली है. इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम से दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी गायब हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होते तो मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करती. इस मैच में ही नहीं बल्कि सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारतीय टीम का दबदबा रहता. लेकिन ये दोनों खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. आपको बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा इसलिए नहीं हैं क्योंकि उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी नहीं खेला है. यानि इन दोनों को रणजी ट्रॉफी न खेलने की सजा भुगतनी पड़ रही है. लेकिन अगर टीम का हिंसा होते तो इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा देते . आइए आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी

रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने का खामियाजा भुगत रहे Team India के ये दो खिलाड़ी

ईशान किशनरणजी ट्रॉफी 2024 ना खेलने की सजा भुगत रहे हैं टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी, नहीं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा रहे होते धमाल

इशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद से उन्हें किसी भी सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह गायब हैं. लेकिन जब राहुल द्रविड़ से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने किशन को रणजी खेलने की सलाह दी. लेकिन उन्होंने यह सलाह नहीं मानी और घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट से दूर रहे.

हालांकि, अगर वह टूर्नामेंट में खेलते तो टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा जरूर होते. इसकी वजह उनका शानदार तूफानी प्रदर्शन है. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट या वनडे ही नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए दमखम दिखाया है. इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है. किशन ने अब तक अपने करियर में कुल 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 78 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 42 की औसत से 933 और टी20 में 796 रन बनाए हैं.

श्रेयस अय्यर

रणजी ट्रॉफी 2024 ना खेलने की सजा भुगत रहे हैं टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी, नहीं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा रहे होते धमाल
Shreyas Iyer

ईशान किशन के अलावा श्रेयस अय्यर भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि पहले दो मैचों में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा. इसी वजह से उन्हें तीसरे मैच से बाहर कर दिया गया. इंग्लैंड के खिलाफ अय्यर को बाहर किए जाने के बाद टीम प्रबंधन ने इस बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी थी. लेकिन उन्होंने खुद को इसे दूर कर लिया.

हालांकि, अगर वह रणजी में खेलते तो उनका प्रदर्शन बेहतर होता. साथ ही उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी भी हो सकती थी. क्योंकि अय्यर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. उनकी प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 2 शतकों के साथ 530 रन बनाए थे. अय्यर ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 59 वनडे और 51 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 811, 2383 और 1104 रन बनाए हैं.

 

ये भी पढें : IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में इस खूंखार गेंदबाज को मिली एंट्री, चुटकी में खत्म कर देगा मैच, अंग्रेजों की पहले भी उड़ा चुका है नींद