6,6,6,6,6,6,6…… रणजी में ईशान किशन का आया बवंडर, 35 गेंदों पर 168 रन बनाकर इतिहास के पन्नो में अमर किया अपना नाम

टीम इंडिया के बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से रणजी के मुकाबले में कहर मचा दिया। झारखंड की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन ने गेंदबाजों की...

author-image
CAH Cricket
New Update
Ishan Kishan

टीम इंडिया के बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से रणजी के मुकाबले में कहर मचा दिया। झारखंड की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर डाली। 

ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी तेज तर्रार पारियों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इन दिनों बीसीसीआई से हुए विवाद के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। रणजी में उन्होंने एक ऐसी पार खेल डाली है जो कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। 

यह भी पढ़िए- रोहित या विराट नहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारते ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 30 साल का खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल

रणजी में ईशान किशन का तूफान

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) रणजी में झारखंड की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं। दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने एक मुकाबले में घातक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 273 रनों की पारी खेल डाली। अपनी इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 14 छक्के निकले। जिनकी मदद से उन्होंने 35 गेंदों में ही 168 रन बना डाले। झारखंड ने उनकी इस पारी की बदौलत 493 रनों का स्कोर खड़ा किया। 

इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम

Ishan Kishan

आपको बता दें ईशान किशन (Ishan Kishan) ने यह पारी साल 2016 की रणजी ट्रॉफी के दौरान खेली थी। यह मुकाबला दिल्ली और झारखंड की टीम के बीच खेला जा रहा है और ईशान ने पहली पारी में धमाकेदार पारी खेल इतिहास रच दिया था। हालांकि यह मैच ड्रॉ हुआ था लेकिन ईशान किशन को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नावाजा गया था। इस पारी के जवाब में खेलने उरी दिल्ली की टीम केवल 334 रन ही बना सकी।

टीम इंडिया से बाहर हैं ईशान किशन

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी समय से इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2023 में उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। इस साल उनका घेरलू क्रिकेट में ना खेलने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उन्हें एनुअल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया और अब वो एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा था। 

यह भी पढ़िए- ODI World Cup 2027 तक टीम इंडिया के परमानेंट वनडे कप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने अपने चहेते को सौंपी जिम्मेदारी

 

team india ISHAN KISHAN Ranji trophy