Ishan Kishan: विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी भारत संयुक्त रूप से कर रहा है. टीम इंडिया मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी, जहां उसका समाना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. हालांकि विश्व कप शुरु होने से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भारत छोड़ किसी और देश से खेलने की इच्छा ज़ाहिर कर रहे हैं. उनका ये बयान चर्चाओं में आ चुका है.
इस देश के लिए खेलना चाहते हैं Ishan Kishan
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कुछ दिन पहले खेल पत्रकार विमल कुमार को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने करियर से जुड़े कई पहलुओं पर प्रकाश डाला. हालांकि इस इंटरव्यू में विमल कुमार ने, जब उनसे पूछा गया कि इंडिया के अलावा अगर आपको किसी और देश से खेलने का मौका मिलता तो वह कौन सा देश होता है. इस सवाल का जवाब देते हुए ईशान किशन ने न्यूज़ीलैंड बताया. इसके अलावा ईशान ने अपना पसंदीदा कप्तान एमएस धोनी को बताया. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ishan Kishan से विश्व-कप 2023 में उम्मीदें
ईशान किशन (Ishan Kishan) के हालिया प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने खासा प्रभावित किया है. उन्होंने एशिया कप 2023 के लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली, जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट चुका था. इस मैच में उन्हेंने 82 रनों का योगदान दिया था. वनडे में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है और वह शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. ऐसे में विश्व कप 2023 में ईशान किशन से खासा उम्मीदें होंगी.
अब तक ऐसा रहा है Ishan Kishan का करियर
ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में इस साल ही डेब्यू किया है. टीम इंडिया के लिए 2 टेस्ट मैच खेलते 78 रन बनाए हैं. इसके अलावा 25 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 44.3 की औसत के साथ 886 रन बनाए हैं. वहीं 29 टी-20 मैच में इस खिलाडी ने 24.5 की औसत के साथ 686 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: शादाब खान ने पाकिस्तान से की गद्दारी, बाबर-शाहीन नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बताया बेस्ट प्लेयर