ईशान किशन की वापसी ने 3 खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है, जगह बनाना होगा मुश्किल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ishan Kishan की वापसी ने 3 खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है, जगह बनाना होगा मुश्किल

Ishan Kishan : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को आराम मिलने वाला है। टेस्ट के उनके व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए उन्हें आराम देने वाली है। उनकी जगह लगभग पिछले 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन को मौका मिल सकता है। किशन एक बेहतरीन टी20 खिलाड़ी हैं। इसमें कोई शक नहीं है।

अगर बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में उनका चयन होता है और वह अच्छी पारी खेलते हैं तो वह टी20 में टीम इंडिया में खुद को जरूर स्थापित कर लेंगे, जो तीन खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी है। क्योंकि किशन के आने से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है

Ishan Kishan की वापसी इन खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी

संजू सैमसन

अगर ईशान किशन (Ishan Kishan )बांग्लादेश सीरीज में आते हैं और टीम इंडिया के लिए मैच खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं। फिर चयनकर्ता दूसरे विकेटकीपर के तौर पर किशन के नाम पर विचार कर सकते हैं। आपको बता दें कि पंत फिलहाल सभी फॉर्मेट में विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद हैं।

टी20 में विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन दूसरी पसंद हैं। लेकिन किशन का शानदार प्रदर्शन संजू को बाहर कर सकता है। क्योंकि केरल के संजू का प्रदर्शन टी20 में अब तक कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह है कि उनकी जगह 26 वर्षीय किशन के नाम पर विचार किया जा सकता है। सैमसन ने 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21.14 की औसत से 444 रन बनाए हैं।

जितेश शर्मा

अगर बांग्लादेश सीरीज में ईशान किशन (Ishan Kishan )को मौका मिलता है तो टीम इंडिया में जितेश शर्मा के लिए दरवाजे बंद हो सकते हैं। पंत के चोटिल होने के बाद जितेश विकेटकीपर के तौर पर भारत की पसंद थे। लेकिन फिर आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

उसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है, लेकिन अगर बांग्लादेश के खिलाफ ईशान का चयन होता है और वह अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं तो जितेश को मौके मिलना बंद हो जाएंगे। जितेश के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 9 मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट से कुल 100 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल

टीम इंडिया की टी20 टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan )की वापसी भी शुभमन गिल के लिए खतरा है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए टी20 में ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक निराश किया है, जबकि ईशान किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। वह ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर तक किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

इतना ही नहीं उनका प्रदर्शन भी ठीक-ठाक है, बस एक बात यह है कि अगर किशन बांग्लादेश टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह गिल के लिए भी खतरे की घंटी होगी। उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो गिल ने अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 19 पारियों में 29.70 की औसत और 139.50 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN दूसरे टेस्ट के बीच बड़ा उलटफेर

ये भी पढ़ें : ईशान किशन की फिर चढ़ी बलि, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सीरीज से भी बाहर, इस विकेटकीपर ने मारी बाजी

team india Sanju Samson ISHAN KISHAN shubman gill jitesh sharma