Ishan Kishan ने दोहरा शतक जड़ने के साथ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-धोनी समेत इन 5 दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Published - 10 Dec 2022, 11:48 AM

Table of Contents
आज भारतीय क्रिकेट लिहाज से काफी ऐतिहासिक दिन है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. वह ऐसा करने वाले 7वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ईशान सबसे कम उम्र और सबसे कम मैच में यह कारनामा करने वाले खिलाड़ी बनें. उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी के दौरान 23 चौके और 9 छक्के लगाए. चलिए जानते हैं ईशान ने अपनी 210 रनों की पारी खेलकर कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं?
Ishan Kishan वनडे में 200 रन बनाने वाले 7वें खिलाड़ी बने
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Ishan-Kishan-1024x576.jpg)
Ishan Kishan became 7th player to score 200 runs: क्रिकेट की दुनिया में शतक लगाना एक आम बात है, लेकिन दोहरा शकत बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी सपने से कम नहीं हो सकता है. लेकिन बिहार के लाला ईशान किशन (Ishan Kishan) ने यह कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों में उन्होंने 210 रनों की धुआंधार पारी खेली. वह क्रिकेट की दुनिया में 200 रन या उससे अधिक रन बनाने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए है.
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Ishan-kishan-.jpg)
इससे पहले भारती टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खली थी. जो अभी तक का वनडे में किसी एक खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है. उसके बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने नाबाद 237 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी शामिल है. जिन्होंने वेस्टइंडीज खिलाफ 2019 रन बना थे. इनके अलावा क्रिस गेल, फखर जमान सचिन तेंदुलकर और अब ईशान किशन का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है.
ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बनें
Ishan Kishan became the fourth Indian player: क्रिकेट के इतिहास में जब 200 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात कि जाएगी तो उसमें युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम भी लिया जाएगा. वह डबल सेंचुरी लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन हए हैं. इससे पहले यह बड़ा कारनामा रोहित शर्मा, विरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर के नाम था. वहीं अब इस लिस्ट में ईशान किशन का नाम भी जुड़ गया है.
सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बनें
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Ishan-kishan-4-1024x576.webp)
Fastest to ODI double-hundred: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम था. जिन्होंने साल 2015 में जिम्बाव्बे के खिलाफ 147 गेंदों में 215 रन बनाए थे. लेकिन Ishan Kishan ने बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों में उन्होंने 210 रन बनाकर अपने नाम कर लिया है. अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ईशान के नाम जुड़ गया है.
Ishan Kishan ने इस मामले में कोहली और धोनी को छोड़ा पीछे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Ishan-kishan-2-1024x576.webp)
केएल राहुल की कप्तानी में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दोहरा शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. वहीं एक खास रिकॉर्ड यह कि ईशान ने 210 रनों की पारी के दम पर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों का पीछे छोड़ दिया है.
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए थे. जो उनका सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. जबकि महेंद्र सिंह धोनी श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की बेस्ट पारी खेली थी. वहीं डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 173 रन बनाए थे.
जबिक साउथ अफ्रीका के 360 बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2017 में 176 रनों का पारी खेली थी, लेकिन ह कि ईशान ने 210 रनों की पारी की बदौलत इस सब खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.
सबसे कम उम्र में जड़ी डबल सेंचुरी
Youngest to ODI double hundred: किसी भी खिलाड़ी के लिए डबल सेंचुरी लगाना आसान नहीं होता है. खिलाड़ियों की उम्र बीत जाती है फिर वह दोहरा शतक नहीं जमा पाते हैं. लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) ने महज 24 साल की उम्र में ही दोहरा शतक लगातर इतिहास रच दिया है. वह यह बड़ा धमाका करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है.
यह भी पढ़ें: हवा में लहराया बल्ला, फिर हेलमेट को चूमा, Virat Kohli ने SIX के साथ पूरा किया 72वां शतक, जश्न का VIDEO हुआ वायरल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर