INDvsENG: ईशान किशन ने पेरेंट्स को किया फोन, तो छलक पड़े दोनों के आंसू, जानिए क्या थी वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ईशान किशन-पेरेंट्स

भारत-इंग्लैड के बीच आगामी टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, और ईशान किशन समेत कुछ नए प्लेयरों को टीम में जगह दी गई है. इस बीच मुंबई विजय हजारे ट्राफी में बल्ले से आतंक मचा रहे ईशान के अभिभावक भी सुर्खियों में आ गए हैं. जाहिर सी बात है कि, अंतर्राष्ट्रीय स्टर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हर भारतीय क्रिकेटर का सपना होता है.

ईशान किशन से जुड़ी खबर सुनने के बाद ऐसा हुआ पेरेंट्स का हाल

ईशान किशन

हालांकि कई बार राष्ट्रीय टीम में चयन होने में काफी वक्त लग जाता है, लेकिन जब कम उम्र में टीम में चुनाव होता है, तो उसकी एक अलग ही खुशी होती है. लेकिन बिहार के स्थानीय निवासी ईशान किशन के आंसू क्यों छलक पड़े इस चर्चा काफी तेजी से हो रही है.

दरअसल जब भी किसी खिलाड़ी का चुनाव नेशनल टीम के खिलाफ होता है, तो वो खबर सिर्फ उसके लिए ही नहीं बल्कि परिवार और फैंस से लेकर देश के लिए भी गर्व की बात होती है. ऐसे में जब किशन के पेरेंट्स को एक फोन आया तो उनकी आंखों से आंसू बहन लगे.

ईशान किशन का टीम इंडिया में हुआ सलेक्शन, तो पेरेंट्सट आंखें हुई गदगद

ईशान किशन-इंग्लैंड

हाल ही में बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. जिसमें ईशान किशन सेस लेकर सूर्यकुमार यादव, राहुल तेवतिया और वरूण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. ये पहली बार है, जब उनका चुनाव अंतर्राष्ट्रीय टीम में हुआ है.

ईशान के माता-पिता को जब बेटे के टीम इंडिया में चयन की जानकारी मिली तो, वो अपने आंसुओं को बहने से रोक नहीं पाए. खिलाड़ी के अभिभावक के आंखों में आए आंसू गम के नहीं बल्कि खुशी के थे. फिलहाल टीम इंडिया की तरफ से हर क्रिकेटर का खेलने का सपना होता है. ऐसे में किशन भी मैनेजमेंट के इस फैसले से बेहद खुश हैं.

ईशान किशन ने किया फोन, तो माता-पिता के छलक पड़े आंसू

ईशान किशन

घरेलू टी-20 सीरीज में शामिल होने  के बाद अब ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि, अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा तो, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्हें डेब्यू कराया जा सकता है. फिलहाल ईशान किशन को लेकर मिली खुशी से उनके माता-पिता भी फूले नहीं समा रहे हैं. भारतीय टीम में जब ईशान किशन का सलेक्शन हुआ तो इसकी जानकारी पहले उनकी भाभी को मिली.

इसके बाद उन्होंने घर में ये खुशखबरी दी, लेकिन माता-पिता खबर सुनने के बाद भी हैरान थे. ऐसे में जब ईशान ने खुद  मां सुचित्रा सिंह को फोन किया और बताया कि उनका टीम इंडिया में चयन हुआ है, तो दोनों की (माता-पिता) की आंखों से आंसू छलक पड़े. पिता प्रणव पांडे भी खुशी में रोने लगे थे.

टी-20 सीरीज ईशान किशन इंग्लैंड बनाम भारत