ईशान किशन ने बताया कौन तोड़ेगा युवराज के 6 छक्कों का रिकॉर्ड, धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ishan Kishan की ताबड़तोड़ बल्लेबाज से भी नहीं खुश हैं सुनील गावस्कर, दिया बड़ा बयान

इंडियन क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) से उनकी निजी जिंदगी और क्रिकेट से जुड़े कुछ सवाल किए गए हैं। इन सभी सवालों का किशन ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया है। आईपीएल 2022 ऑक्शन में सबसे महंगे बिके इस खिलाड़ी पर इन दिनों सभी की नजर है। हाल ही में खत्म हुई भारत बनाव वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में ईशान किशन अपने रंग में नजर नहीं आए थे। लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में किशन के फॉर्म में लौटने की पूरी उम्मीद है। लेकिन इससे पहले ईशान किशन ने एक इंटरव्यू के दौरान दिलचस्प सवालों का खुलकर जवाब दिया है।

Ishan Kishan के फेवरेट बल्लेबाल कौन है ?

Ishan kishanबाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) से उनके फेवरेट बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन चार्ल्स लारा (Brian Lara) का नाम लिया। ईशान का मानना है कि लारा अपनी पारी की शरूआत में पहली गेंद से ही आत्म विश्वास से भरे हुए नजर आते थे। इस चीज का असर ईशान किशन के जीवन पर भी पड़ा, साथ ही लारा के स्टाइलिश बैटिंग अंदाज से ईशान किशन आज भी प्रभावित होते हैं।

कौन तोड़ सकता है युवराज सिंह के 6 छक्कों का रिकॉर्ड ?

Ishan Kishan

टी20 विश्वकप 2007 में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। इंटरव्यू के दौरान जब ईशान किशन (Ishan Kishan) से पूछा गया कि कौन ऋषभ पंत, हार्दिक पाण्ड्या और उनमें से कौन युवराज सिंह का ये अनोखा रिकॉर्ड तोड़ सकता है तो ईशान का कहना था कि

"वैसे तो हम तीनों ही उसके योग्य हैं. लेकिन मुझे लगता है हार्दिक पंड्या . क्योंकि वो बहुत पावरफुल हैं और किसी भी मैदान पर सिक्स लगा सकते"

Ishan Kishan को किस गेंदबाज से लगता है डर ?

Ishan Kishan,- IPL Mega Auction 2022

ईशान किशन (Ishan Kishan) को उनकी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने एक से बढ़कर एक घातक गेंदबाज की पिटाई की हैं लेकिन ईशान किशन को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के सामने बल्लेबाजी करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ईशान ने कहा कि

"जोफ्रा आर्चर को खेलना मेरे लिए बेहद मुश्किल है, क्योंकि उनकी हाईट है। उनके पास रफ्तार है और दूसरे गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा बाउंस है. उनका रनअप स्लो है और गेंद वो तेज डालते हैं, तो थोड़ा मुश्किल होता है"

MS Dhoni का ईशान की जिंदगी पर प्रभाव

publive-image

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और ईशान किशन (Ishan Kishan) झारखंड के रांची से आते हैं। बतौर क्रिकेटर भी इन दोनों खिलाड़ियों के समानता है कि ये दोनों आक्रमक विकेटकीपर बल्लेबाज है। ईशान किशन के करियर और जिंदगी पर एम एस धोनी का खास प्रभाव है। इसको लेकर ईशान का कहना है कि

"वो बेहद ही शानदार इंसान हैं. हर वक्त मदद के लिए तैयार रहने वाले। वो हम सबका ख्याल रखते थे।  नेट्स पर जब हम जाते थे तो वो बताते थे कि इस सेशन में क्या करना है, किस चीज पर फोकस रखना है। तो एक एक युवा खिलाड़ी होने के नाते उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता था।"

Ishan Kishan Latest Statement