"वो अच्छे कप्तान नहीं बल्कि...", रोहित शर्मा की कप्तानी पर ईशान किशन ने कसा तंज, धोनी को माना बेहतर

Published - 26 May 2023, 11:33 AM

"वो अच्छे कप्तान नहीं बल्कि...", रोहित शर्मा की कप्तानी पर ईशान किशन ने कसा तंज, धोनी को माना बेहतर

रोहित शर्मा: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालीफायर में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह लड़ाई है या मरो की। रोहित शर्मा इस मैच को जीतकर मुंबई इंडियंस को छठी बार खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है। उन्होंने क्या कहा आइए आपको बताते हैं...

ईशान किशन ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बयान दिया


ईशान किशन गुजरात के खिलाफ मैच से पहले जियो सिनेमा पर बात करते हैं। इस दौरान बात करते हुए ईशान ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैंने देखा है कि रोहित भैया युवाओं को आत्मविश्वास देते हैं और उनसे सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करते हैं। वह (रोहित शर्मा) हमेशा कहते हैं कि मुझे आप पर भरोसा है और जब गेंदबाज दबाव में होते हैं, तो वे कहते हैं कि मत लो कोई भी दबाव केवल गेंदबाजी करो और आनंद लो, हम तुम्हारे लिए रन बनाएंगे।

साथ ही, किशन ने कहा, "एक कप्तान के रूप में रोहित भाई के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह युवाओं का बहुत समर्थन करते हैं, उनका समर्थन करते हैं, उन्हें दबाव में शांत करते हैं। कठिन परिस्थितियों में भी उनकी मदद करते हैं।"

एमएस धोनी की तारीफ की

एमएस धोनी के बारे में सवाल पूछे जाने पर ईशान किशन ने एमएस धोनी के बारे में उन्होंने कहा, "मैंने धोनी भाई से बहुत कुछ सीखा है। वह काफी महान लीडर हैं,उन्होंने बहुत सारी ट्राफियां जीतीं हैं। मैं उनसे हमेशा बात करता रहता हूँ"

ईशान किशन का आईपीएल करियर कुछ ऐसा था

ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 90 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2324 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक भी निकले हैं. उन्होंने अब तक 220 चौके और 103 छक्के भी लगाए हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 15 मैचों में 454 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी जड़ी हैं। इसके अलावा बता दें कि किशन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

Tagged:

ISHAN KISHAN Rohit Sharma रोहित शर्मा ईशान किशन
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर